सेक्रेड गेम्स 2 का ट्रेलर जारी, क्या दिखेगा दूसरे सीज़न में?
<p>नेटफ्लिक्स ने सेक्रेड गेम्स के दूसरे सीज़न का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है. 2 मिनट 10 सेकेंड का ये ट्रेलर उन सभी सवालों के जवाबों की झलक दिखाता है जो पहला सीज़न अपने दर्शकों के सामने छोड़ गया था.</p><p>नेटफ्लिक्स की सीरीज़ सेक्रेड गेम्स ने भारत में डिजिटल मंच की शक्ल ही बदल दी थी. इस […]
<p>नेटफ्लिक्स ने सेक्रेड गेम्स के दूसरे सीज़न का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है. 2 मिनट 10 सेकेंड का ये ट्रेलर उन सभी सवालों के जवाबों की झलक दिखाता है जो पहला सीज़न अपने दर्शकों के सामने छोड़ गया था.</p><p>नेटफ्लिक्स की सीरीज़ सेक्रेड गेम्स ने भारत में डिजिटल मंच की शक्ल ही बदल दी थी. इस सीरीज़ के पहले सीज़न को लोगों ने खूब पसंद किया था. पहले सीज़न ने खूब कामयाबी भी हासिल की थी. </p><p>"25 दिन में क्या होने वाला है?" पहला सीज़न देखने के बाद सभी दर्शक बेसब्री से इस सवाल के जवाब का इंतज़ार कर रहे थे. महीनों के इंतज़ार के बाद अब सेक्रेड गेम्स के दूसरे सीज़न में इस सवाल का जवाब मिल जाएगा. </p><p>ऑनलाइन मीडिया सर्विस प्रोवाइडर नेटफ्लिक्स पर सेक्रेड गेम्स का दूसरा सीज़न 15 अगस्त से दिखेगा.</p><p>पहले सीज़न की तरह इस सीज़न में भी कहानी दो टाईमलाइन में दिखेगी. </p><p>ट्रेलर से पता चलता है कि पहले सीज़न में जिन गुरूजी का परिचय गणेश गायतोंडे के तीसरे बाप के रूप में किया गया था वो इस सीज़न में मुख्य रोल निभाएंगे.</p><p>पहले सीज़न में सैफ़ अली खान, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे मुख्य किरदारों में थे. </p><p>नवाज़द्दीन सिद्दीकी के किरदार गायतोंडे को लोगों ने बहुत पसंद किया था. लेकिन दूसरे सीज़न में नए किरदारों को भी जोड़ा गया है. आने वाले इस सीज़न में कल्कि केकलां और रणवीर शौरी भी कहानी का एक अहम हिस्सा होंगे. </p><p>बात्या अब्लेमन और शाहिद खान के किरदार में कल्कि और रणवीर कहानी में कई नए ट्विस्ट जोड़ेंगें. </p><p>इसी के साथ बताया जा रहा है कि पिछले सीज़न में गुरुजी यानि पंकज त्रिपाठी का किरदार इस सीज़न में कहानी को एक नया आकार देते दिखाई देंगे. </p><p>पहले सीज़न में दिखाया गया कि गणेश गायतोंडे आत्महत्या कर लेता है और सरताज सिंह के सामने गायतोंडे के ‘तीसरे बाप’ की गुत्थी उलझी ही रह जाती है. </p><p>लेकिन दूसरे सीज़न में गायतोंडे को फिर से एक शक्तिशाली किरदार के रूप में दिखाया गया है जो कहानी में वापसी करता है और फिर से अपनी ज़मीन मुंबुई से दूर सत्ता जमाता है. इसी के साथ गायतोंडे के ‘तीसरे बाप’ की धुंधली तस्वीर भी साफ होती है.</p><p>सेक्रेड गेम्स के दूसरे सीज़न के निर्माता विक्रमादित्य मोटवाने ने सीरीज़ की रिलीज़ से पहले कहा, "हम इस बात से बहुत एक्साइटेड हैं कि आखिरकार हम सेक्रेड गेम्स के दूसरे सीज़न की रिलीज़ डेट फैंस के बीच पहुंचा रहे हैं. लोग इसका बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे. ये सीज़न ज्यादा लंबा होगा. ये सीज़न लोगों को चौंका देगा." </p><p>अनुराग कश्यप और नीरज घायवान ने इस सीरीज़ को निर्देशित किया है. इस सीरीज़ की कहानी विक्रम चंद्रा की किताब से ली गई है. वरूण ग्रोवर, स्मिता सिंह और वसंत नाथ ने किताब से सीरीज़ को कहानी का रूप दिया है. </p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-48450114?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">’कभी कोटा शहर था आज ‘कोटा फैक्ट्री’ है'</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/entertainment-44848394?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">सेक्रेड गेम्स से डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर सेंसरशिप की बहस </a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-44866322?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">ब्लॉग: ‘वो पति-पत्नी का लव सीन था, मैं शर्मिंदा नहीं हूं’</a></li> </ul><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>