वाइस चीफ एयर मार्शल ने भरी राफेल में उड़ान,कहा- गेम चेंजर साबित होगी राफेल और सुखोई की जोड़ी
पेरिस:भारतीय वायुसेना के वाइस चीफ एयर मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने गुरुवार को फ्रांस में लड़ाकू विमान राफेल में उड़ान भरी. यह लड़ाकू विमान जल्द ही भारत आने वाला है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह एक बहुत अच्छा अनुभव था. यहां हमने इससे जुड़े कई चीजें सीखे हैं कि कैसे हम राफेल […]
पेरिस:भारतीय वायुसेना के वाइस चीफ एयर मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने गुरुवार को फ्रांस में लड़ाकू विमान राफेल में उड़ान भरी. यह लड़ाकू विमान जल्द ही भारत आने वाला है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह एक बहुत अच्छा अनुभव था. यहां हमने इससे जुड़े कई चीजें सीखे हैं कि कैसे हम राफेल का भारतीय वायु सेना में बेहतर उपयोग कर सकते हैं. इसके अलावा हम यह भी जानेंगे कि एसयू-30 (सुखोई)के साथ इसका संयोजन किस तरह किया जा सकता है.
IAF Vice Chief Air Marshal RKS Bhadauria: In terms of technology & weapons Rafale has brought in, it will again be a game changer for IAF from our planning perspective, point of view of offensive missions & planning the kind of war we want to conduct in the coming years. https://t.co/x5Z8wDZOYO
— ANI (@ANI) July 11, 2019
भदौरिया ने कहा कि भारतीय वायु सेना में टेक्नालॉजी और हथियार के रुप में राफेल एक बार फिर गेम चेंजर साबित होगा. आने वाले सालों में यह आक्रामक मिशनों और युद्ध जैसी स्थितियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. रिपोर्ट के अनुसार फ्रांस और भारत की एयरफोर्स के बीच चल रहे गरुड़ युद्धाभ्यास के दौरान गुरुवार को भदौरिया ने कहा कि कोई भी देशअब भारत के खिलाफ हिमाकत करने की सोचेगा भी नहीं क्योंकि ऐसा करने पर उसे दो बेहद खतरनाक लड़ाकू विमानों का सामना करना पड़ेगा और इनके हमले से होने वाला नुकसान बहुत ज्यादा होगा.
#WATCH France: Indian Air Force Vice Chief Air Marshal RKS Bhadauria takes a sortie on Rafale aircraft at French Air Force’s Mont de Marsan air base. pic.twitter.com/weLdlHrlLJ
— ANI (@ANI) July 11, 2019
France: Indian Air Force Vice Chief Air Marshal RKS Bhadauria practices on a Rafale simulator at the French Air Force’s Mont de Marsan air base. pic.twitter.com/rK3A2rMkaG
— ANI (@ANI) July 11, 2019