क्राइस्टचर्च अटैक : मस्जिद हमले के बाद न्यूजीलैंड के दर्जनों लोगों ने हथियार का कर दिया त्याग

क्राइस्टचर्च : क्राइस्टचर्च मस्जिद हमले के बाद देश से अर्ध स्वचालित हथियारों को खत्म करने के लिए उठ रही आवाज के मद्देनजर न्यूजीलैंड में दर्जनों निवासियों ने शनिवार को अपने हथियार सरकारी एजेंसियों को सौंप दिये. उल्लेखनीय है कि क्राइस्टचर्च मस्जिद हमले में 51 मुस्लिम मारे गये थे. इस घटना के बाद देश से अर्ध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2019 10:59 AM

क्राइस्टचर्च : क्राइस्टचर्च मस्जिद हमले के बाद देश से अर्ध स्वचालित हथियारों को खत्म करने के लिए उठ रही आवाज के मद्देनजर न्यूजीलैंड में दर्जनों निवासियों ने शनिवार को अपने हथियार सरकारी एजेंसियों को सौंप दिये.

उल्लेखनीय है कि क्राइस्टचर्च मस्जिद हमले में 51 मुस्लिम मारे गये थे. इस घटना के बाद देश से अर्ध स्वचालित हथियारों को खत्म करने की मांग उठने लगी थी. इस हमले के बाद विपक्षी दलों के साथ सरकार न्यूजीलैंड के बंदूक कानूनों को विधेयक के जरिए सख्त बनाने के वास्ते तुरंत हरकत में आ गयी थी.

पुलिस मामलों के मंत्री स्टुअर्ट नैश ने कहा कि इस कदम का एक मकसद सबसे खतरनाक हथियारों को हटाना है. सशस्त्र पुलिस हथियारों को सौंपे जाने की प्रक्रिया की निगरानी कर रही है. अभियान के पहले दो घंटों में 68 हथियार मालिकों ने 97 हथियार सौंप दिये.

Next Article

Exit mobile version