सोमालिया के मेदिना होटल में ”अल शबाब” के फिदायीन हमले में 26 की मौत, 56 घायल

मोगादिशु : दक्षिणी सोमालिया के एक होटल में ‘अल शबाब’ आतंकवादी संगठन के एक आत्मघाती विस्फोट और बंदूक से किये गये हमले में विदेशी नागरिकों समेत कम से कम 26 लोगों की मौत हो गयी और करीब 56 लोग घायल बताये जा रहे हैं. क्षेत्रीय अध्यक्ष अहमद मोहम्मद इस्लाम ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2019 4:24 PM

मोगादिशु : दक्षिणी सोमालिया के एक होटल में ‘अल शबाब’ आतंकवादी संगठन के एक आत्मघाती विस्फोट और बंदूक से किये गये हमले में विदेशी नागरिकों समेत कम से कम 26 लोगों की मौत हो गयी और करीब 56 लोग घायल बताये जा रहे हैं. क्षेत्रीय अध्यक्ष अहमद मोहम्मद इस्लाम ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमले में 26 लोगों की मौत हो गयी है और 56 अन्य लोग घायल हुए हैं. इस हमले में केन्या के तीन, कनाडा का एक, ब्रिटेन का एक, अमेरिका के दो और तंजानिया के तीन नागरिक मारे गये हैं. इस हमले में दो चीनी नागरिक भी घायल हैं.

इसे भी देखें : सोमालिया के एक बाजार में विस्फोट, नौ लोगों की मौत

सुरक्षा अधिकारी मोहम्मद अब्दीवेली ने कहा कि हमें लगता है. हमले में चार बंदूकधारी शामिल थे और मरने वालों की संख्या अभी बढ़ सकती है. प्राधिकारियों ने बताया कि एक आत्मघाती हमलावर ने किसमायो शहर के लोकप्रिय मेदिना होटल में शुक्रवार को विस्फोटकों से भरा वाहन घुसा दिया. इसके बाद भारी हथियारों से लैस कई बंदूकधारी गोलीबारी करते हुए होटल में घुस गये. अलकायदा से जुड़े आतंकवादी समूह अल शबाब ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. वह पहले भी कई आतंकवादी हमलों को अंजाम दे चुका है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मारे गये लोगों में एक जानी मानी सामाजिक कार्यकर्ता, उसका पति और एक स्थानीय पत्रकार भी शामिल है. इस संबंध में एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी अहमद फरहान ने कहा कि स्थानीय पत्रकार मोहम्मद सहल के संबंधियों ने उनकी मौत की पुष्टि की है और मुझे पता चला है कि सामाजिक कार्यकर्ता हुदान नालेयेह तथा उनके पति की भी इस विस्फोट में मौत हो गयी. सोमाली पत्रकार संघ एसजेएस ने पत्रकार की मौत की पुष्टि की है. कई सूत्रों के अनुसार, आगामी क्षेत्रीय चुनाव के मद्देनजर होटल में कई नेता और कारोबारी ठहरे हुए थे.

Next Article

Exit mobile version