पश्चिमी अफगानिस्तान के एक होटल में बम धमाका, गोलीबारी में सुरक्षा बल के तीन जवानों की मौत

हेरात : पश्चिमी अफगानिस्तान के बादगिस प्रांत में स्थित एक होटल में हमलावरों का एक समूह प्रवेश कर गया, जहां गोलीबारी में सुरक्षा बल के तीन जवान मारे गये. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. यह हमला बादगिस प्रांत की राजधानी कला ए नाव में लगभग पौने एक बजे शुरू हुआ, जब कुछ हमलावरों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2019 6:26 PM

हेरात : पश्चिमी अफगानिस्तान के बादगिस प्रांत में स्थित एक होटल में हमलावरों का एक समूह प्रवेश कर गया, जहां गोलीबारी में सुरक्षा बल के तीन जवान मारे गये. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. यह हमला बादगिस प्रांत की राजधानी कला ए नाव में लगभग पौने एक बजे शुरू हुआ, जब कुछ हमलावरों का एक समूह होटल में प्रवेश कर गया. उनमें से कुछ ने आत्मघाती जैकेट पहना हुआ था.

इसे भी देखें : अफगानिस्तान में विस्फोट में छह लोगों की मौत

बादगिस प्रांतीय परिषद के प्रमुख अजीज बेक ने बताया कि हमलावर होटल में घुस आये जहां सुरक्षा बलों के साथ उनकी मुठभेड़ हो गयी. बेक ने बताया कि अबतक सुरक्षा बल के तीन जवान मारे गये हैं, जबकि दो अन्य घायल हो गये हैं. उन्होंने बताया कि पास के स्कूलों से बच्चों को निकाल लिया गया है और शहर में विस्फोटों की आवाज सुनी जा सकती है.

अफगानिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने कहा कि आत्मघाती हमलावरों का समूह होटल में घुस गया और उन लोगों ने आम लोगों पर गोली बारी शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने इमारत को घेर लिया है. किसी भी समूह ने अबतक इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

Next Article

Exit mobile version