नेपाल में बाढ़ः अब तक 43 की मौत और 24 लापता, लैंडस्लाइड में 20 गंभीर रूप से घायल

काठमांडूः पिछले कुछ दिनों से नेपाल में हो रही बारिश से कई स्थानों पर बाढ़ और भूस्खलन से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अबतक 43 लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं 24 लोग लापता हैं. इसके अलावा भूस्खलन की चपेट में आने से 20 लोग घायल भी बताए जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2019 7:42 AM
काठमांडूः पिछले कुछ दिनों से नेपाल में हो रही बारिश से कई स्थानों पर बाढ़ और भूस्खलन से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अबतक 43 लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं 24 लोग लापता हैं. इसके अलावा भूस्खलन की चपेट में आने से 20 लोग घायल भी बताए जा रहे हैं. नेपाल की कई नदियों में आयी बाढ़ के कारण आपदा की स्थिति है.
गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कि राहत अभियान से जुड़े कार्यों में तेजी लाय़ी गई है. अनुमान किया गया है कि करीब छह से आठ हजार हजार लोग बाढ़ से बुरी प्रभावित हैं. इस बीच बारिश से प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री और मदद के लिए लोग भेजे गए हैं. बड़े पैमाने में राहत एवं बचाव कार्य में जवान जुटे हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, सिमारा, जनकपुर औऱ काठमांडू जिले में तबाही ज्यादा है.

Next Article

Exit mobile version