Hong Kong में चीनी कारोबारियों के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान संघर्ष

हांगकांग : चीनी कारोबारियों के खिलाफ हांगकांग में हजारों लोगों के प्रदर्शन के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच संघर्ष हुआ. पुलिस ने शनिवार को चेतावनी जारी करने के बाद भीड़ को तितर-बितर करना आरंभ कर दिया. प्रदर्शनकारियों में अधिकतर युवा शामिल थे, जिनका कहना है कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन बदलाव लाने में सक्षम नहीं है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2019 10:09 AM
an image

हांगकांग : चीनी कारोबारियों के खिलाफ हांगकांग में हजारों लोगों के प्रदर्शन के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच संघर्ष हुआ. पुलिस ने शनिवार को चेतावनी जारी करने के बाद भीड़ को तितर-बितर करना आरंभ कर दिया. प्रदर्शनकारियों में अधिकतर युवा शामिल थे, जिनका कहना है कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन बदलाव लाने में सक्षम नहीं है.

इसे भी पढ़ें : चीन ने कनाडा के एक और नागरिक को हिरासत में लिया : कनाडा

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ काली मिर्च का छिड़काव और लाठीचार्ज किया. इस दौरान प्रदर्शनस्थल से भाग रहे कुछ लोग एक दूसरे के ऊपर गिर गये और कुछ लोग जमीन पर गिर गये. प्रदर्शनकारियों की रैली शनिवार को उन दवाखानों और सौंदर्य प्रसाधनों की दुकानों के सामने से निकाली गयी, जहां चीनी पर्यटक और कारोबारी बड़ी संख्या में आते हैं और वहां से सामान खरीदकर उसे चीन में बेचते हैं.

इसे भी पढ़ें : ट्रंप और वैश्विक नियामकों के निशाने पर फेसबुक की आभासी मुद्रा लिब्रा

प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान एक बैनर पकड़ रखा था, जिस पर लिखा था, ‘कानून को सख्ती से लागू किया जाये, सीमा पार से कारोबारियों को रोका जाये.’ इससे पहले भी चीन को प्रत्यर्पण की अनुमति देने वाले कानून के खिलाफ हांगकांग में प्रदर्शन हुए थे. अब फिर से शहर में एक आंदोलन ने जन्म लिया है.

Exit mobile version