सीबीएसइ का नया पैटर्न

नयी दिल्ली: सीबीएसइ ने मार्च 2014 में नौंवीं कक्षा में समेटिव परीक्षा एवं 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में खुली किताब पर आधारित मूल्यांकन (ओटीबीए) शुरू करने का निर्णय किया है. सीबीएसइ के अध्यक्ष विनीत जोशी ने से कहा कि यह ओपेन बुक सिस्टम का ही एक स्वरूप है. इसके तहत स्कूलों को केस स्टडी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:46 PM

नयी दिल्ली: सीबीएसइ ने मार्च 2014 में नौंवीं कक्षा में समेटिव परीक्षा एवं 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में खुली किताब पर आधारित मूल्यांकन (ओटीबीए) शुरू करने का निर्णय किया है.

सीबीएसइ के अध्यक्ष विनीत जोशी ने से कहा कि यह ओपेन बुक सिस्टम का ही एक स्वरूप है. इसके तहत स्कूलों को केस स्टडी दी जायेगी. इस केस स्टडी के आधार पर बच्चों से परीक्षा में प्रश्न पूछे जायेंगे. उन्होंने कहा कि स्कूलों को पाठ्य सामग्री और केस स्टडी दिसंबर 2013 तक प्रदान कर दी जायेंगी. जोशी ने कहा कि इसका मकसद पठन-पाठन को उपयोगिता आधारित बनाना और यह सुनिश्चित करना है कि बच्चे विषयों का गहराई से अध्ययन करें.

उन्होंने कहा कि विषयों को रट कर परीक्षा देने की बजाये उनका विश्लेषण करके और तथ्यपरक और तार्किक कौशल को शिक्षा से जोड़ने के लिए 9वीं और 11वीं कक्षा में मार्च 2014 से ओपेन टेक्स्ट बेस्ड एसेसमेंट (ओटीबीए) पेश करने की योजना बनायी गयी है.

ऐसे होगा टेस्ट

स्कूलों को परीक्षा से कुछ महीने पहले पाठ्य सामग्री दी जायेगी. इसमें केस स्टडी, डायग्राम, चित्र, कार्टून, समस्या या स्थिति पर आधारित पाठ्य सामग्री आदि शामिल होगी. इन पाठ्य सामग्रियों को पाठ्यक्र म के भीतर से ही लिया जायेगा. बोर्ड ने स्कूलों से कहा है कि छात्रों को केस स्टडी का अध्ययन समूहों में करने को प्रोत्साहित किया जाये.

जोशी ने कहा कि नयी पद्धति में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी जो थ्योरी और उस विषय एवं पाठ्य सामग्री के उपयोग के बीच अंतर को पाटने का काम करेंगे. इससे छात्रों में विषयों के बारे में चर्चा करने, तार्किक ढंग से सोचने और पठन-पाठन में गहराई से हिस्सा लेने की प्रवृत्ति को बढ़ावा मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version