इलाहाबाद हाईकोर्ट में लॉ क्लर्क(ट्रेनी) के पद पर 104 रिक्तियां, योग्य उम्मीदवार ऐसे करें आवेदन
लखनऊ: इलाहाबाद हाईकोर्टने 104 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिये आवेदन आमंत्रित किया है. ये सारे पद लॉ क्लर्क (ट्रेनी) के लिये है. जो उम्मीदवार इसके लिये आवेदन करना चाहते हैं उनका लॉ से स्नातक होना आवश्यक है. पदों को अनुबंध के आधार पर भरा जायेगा. उम्मीदवार डाक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. […]
लखनऊ: इलाहाबाद हाईकोर्टने 104 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिये आवेदन आमंत्रित किया है. ये सारे पद लॉ क्लर्क (ट्रेनी) के लिये है. जो उम्मीदवार इसके लिये आवेदन करना चाहते हैं उनका लॉ से स्नातक होना आवश्यक है. पदों को अनुबंध के आधार पर भरा जायेगा. उम्मीदवार डाक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 08 अगस्त 2019 है.
योग्यता: उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी अथवा लॉ कॉलेज से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ लॉ में तीन वर्षीय प्रोफेशनल अथवा पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवार को डाटा एंट्री, वर्ड प्रासेसिंग और कम्प्यूटर ऑपरेशंस की जानकारी होनी चाहिए.
आयु सीमा: उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 26 वर्ष होनी चाहिए. आयु सीमा की गणना 01 जुलाई 2019 के आधार पर की जाएगी.
चयन तथा वेतन: आवेदन के बाद चयनित उम्मीदवारों को15000 रुपये महीने वेतन दिया जाएगा. उम्मीदवारों का चयन व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन शुल्क: उम्मीदवारों को आवेदन के साथ 300 रुपये शुल्क का भुगतान बैंक ड्राफ्ट के जरिए करना होगा. डिमांड ड्राफ्ट रजिस्ट्रार जनरल, हाईकोर्ट ऑफ जूडीकेचर के पक्ष में इलाहाबाद में देय होना चाहिए.
आवेदन की प्रक्रिया
इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट (www.allahabadhighcourt.in) पर लॉग इन करें. होमपेज खुलने पर नीचे की ओर रिक्रूटमेंट ऑप्शन को क्लिक करना होगा. क्लिक करते ही नया वेबपेज खुल जाएगा. इस पेज पर Notice for engagement – Law Clerk (Trainee) 2019 के आगे PDF ऑप्शन को क्लिक करना होगा. ऐसा करने पर रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विज्ञापन खुल जाएगा. इसे अच्छी तरह से पढ़ें और अपनी योग्यता की जांच कर लें.
इस विज्ञापन के साथ ही आवेदन पत्र का प्रारूप भी संलग्न किया गया है, इसे डाउनलोड कर लें. उम्मीदवार आवेदन पत्र हाई कोर्ट ऑफ जूडीकेचर एट इलाहाबाद के काउंटर और इसकी लखनऊ बेंच से भी 300 रुपये नकद देकर खरीद सकते हैं. अब आवेदन पत्र में मांगी गई जानकारियों को दर्ज करें और अपना हालिया खिंचाया गया अटेस्टेड रंगीन फोटोग्राफ चिपकाएं.
अब भरे हुए आवेदन पत्र के साथ मांगे गए शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की अटेस्टेड फोटोकॉपियों को संलग्न करें. इसके बाद आवेदन पत्र को बैंक ड्राफ्ट के साथ एक लिफाफे में डालें और उस लिफाफे के ऊपर Application for the post of law clerk (Trainee) अवश्य अंकित करें. अब आवेदन पत्र के लिफाफे को डाक के माध्यम से निर्धारित तिथि तक तय पते पर भेज दें.
यहां भेजें आवेदन पत्र :
रजिस्ट्रार जनरल, हाई कोर्ट ऑफ जूडीकेचर एट इलाहाबाद
डाक से आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि : 08 अगस्त 2019 है. अधिक जानकारी के लिये आधिकारिक बेवसाइट www.allahabadhighcourt.in पर जायें.