सशस्त्र सीमा बल(SSB) ने इन पदों पर निकाली 150 भर्तियां, इच्छुक उम्मीदवार ऐसे करें आवेदन

नयी दिल्ली: गृह मंत्रालय की ओर से सशस्त्र सीमा बल(SSB) ने कॉंस्टेबल (जेनरल ड्यूटी) के 150 पद के लिये आवेदन आमंत्रित किया है. महिला और पुरूष दोनों इस पद के लिये आमंत्रित कर सकते हैं. ये सारे पद ग्रुप-C में स्पोर्टस कोर्ट के अंतर्गत है. इच्छुक उम्मीदवार एसएसबी की ऑफिशियल बेवसाइट पर जाकर 11 अगस्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2019 8:02 AM

नयी दिल्ली: गृह मंत्रालय की ओर से सशस्त्र सीमा बल(SSB) ने कॉंस्टेबल (जेनरल ड्यूटी) के 150 पद के लिये आवेदन आमंत्रित किया है. महिला और पुरूष दोनों इस पद के लिये आमंत्रित कर सकते हैं. ये सारे पद ग्रुप-C में स्पोर्टस कोर्ट के अंतर्गत है. इच्छुक उम्मीदवार एसएसबी की ऑफिशियल बेवसाइट पर जाकर 11 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

पद का विवरण: सशस्त्र सीमा बल ने कॉस्टेबल के 150 पद के लिये आवेदन आमंत्रित किया है. ये सभी पद स्पोर्टस कोटे के अंतर्गत है. पदों का विवरण इस प्रकार है.

  • फुटबॉल- 05
  • बास्केटबॉल- 15
  • हॉकी- 07
  • शूटिंग- 21
  • तीरंदाजी-05
  • एथलेटिक्स-30
  • रेसलिंग- 21
  • बॉक्सिंग-05
  • जूडो-10
  • बॉडी बिल्डिंग-02
  • साइकलिंग-03
  • घुड़सवारी-03

आयुसीमा: उम्मीदवारों के लिये 18 से 23 वर्ष की आयुसीमा निर्धारित की गयी है.

चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों से पहले लिखित परीक्षा ली जायेगी. इसके उनका मेडिकल टेस्ट लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version