19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुलभूषण जाधव की फांसी पर फिर से विचार करे पाकिस्तान: ICJ

<figure> <img alt="कुलभूषण जाधव" src="https://c.files.bbci.co.uk/12B69/production/_95994667_7259f8c4-7491-4a52-8441-63df3ba39c73.jpg" height="549" width="976" /> <footer>EPA</footer> </figure><p>कुलभूषण जाधव मामले में नीदरलैंड्स की हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय अदालत ने फांसी पर रोक जारी रखते हुए पाकिस्तान से इस पर फिर से विचार करने को कहा है.</p><p>जजों ने निर्विरोध माना है इस मामले में भारत का हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय अदालत का दरवाज़ा खटखटाना सही है […]

<figure> <img alt="कुलभूषण जाधव" src="https://c.files.bbci.co.uk/12B69/production/_95994667_7259f8c4-7491-4a52-8441-63df3ba39c73.jpg" height="549" width="976" /> <footer>EPA</footer> </figure><p>कुलभूषण जाधव मामले में नीदरलैंड्स की हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय अदालत ने फांसी पर रोक जारी रखते हुए पाकिस्तान से इस पर फिर से विचार करने को कहा है.</p><p>जजों ने निर्विरोध माना है इस मामले में भारत का हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय अदालत का दरवाज़ा खटखटाना सही है और ये मामला अदालत के अधिकारक्षेत्र में आता है.</p><p>अदालत के 16 न्यायाधीशों में 15 ने भारत का साथ देते हुए पाकिस्तान के इस पर विरोध को खारिज कर दिया है. केवल पाकिस्तान के एडहॉक जज जिलानी ने अपना विरोध जताया.</p><p>अदालत ने पाकिस्तान की ज़्यादातर आपत्तियों को बहुमत से ख़ारिज़ कर दिया है. हालाँकि जजों ने भारत की कुलभूषण जाधव को दोषी ठहराने वाले फ़ैसले को रद्द करने, उन्हें रिहा करने और उन्हें स्वदेश भेजने की मांग को ठुकरा दिया है.</p><p>अदालत ने ये भी माना है कि कुलभूषण जाधव को इतने दिनों तक क़ानूनी सहायता नहीं देकर पाकिस्तान ने वियना संधि का उल्लंघन किया है. </p><p>अदालत ने पाकिस्तान को कुलभूषण जाधव को सुनाई गई मौत की सज़ा पर फिर से विचार और सजा की समीक्षा करने को कहा है.</p><p>मोटे तौर पर भारत की अधिकांश बातों से हेग की अंतरराष्ट्रीय अदालत ने सहमति जताई है. </p><p>इस फ़ैसला के आने के बाद कुलभूषण जाधव के पैतृक गांव यानी महाराष्ट्र के सतारा ज़िले के अनावाडी में भी जश्न देखने को मिला है.</p><p>वहीं भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भरोसा जताया है कि कुलभूषण जाधव को न्याय मिलेगा. </p><p><a href="https://twitter.com/narendramodi/status/1151507203905318914">https://twitter.com/narendramodi/status/1151507203905318914</a></p><p>भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस फ़ैसले को भारत की जीत बताया है.</p><p><a href="https://twitter.com/SushmaSwaraj/status/1151477983858683904">https://twitter.com/SushmaSwaraj/status/1151477983858683904</a></p><p>इस फ़ैसले के बाद भारत का पक्ष रखने वाले वकील हरीश साल्वे ने कहा कि अदालत से भारत को राहत मिली है.</p><p>उन्होंने कहा कि अदालत ने यह सुनिश्चित किया है कि पाकिस्तान वियाना कंवेंशन को ठीक ढंग से लागू करे.</p><p>मीडिया से बातचीत करते हुए कहा सुनवाई के दौरान पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव की नागरिकता पर सवाल उठाए लेकिन अंतरराष्ट्रीय अदालत ने पाकिस्तान को लताड़ लगाई. </p><p>हरीश साल्वे ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय अदालत ने पाकिस्तान को कहा कि कॉन्सुलर एक्सेस देने के अलावा कानूनी प्रतिनिधि मिलने के बाद कुलभूषण जाधव के साथ पाकिस्तान के संविधान के मुताबिक निष्पक्ष सुनवाई हो, यह सुनिश्चित होना चाहिए. </p><p>इसका मतलब यह है कि पाकिस्तानी सेना की अदालत में यह सुनवाई नहीं हो सकती. </p><p>हरीश साल्वे से जब ये पूछा गया कि अंतरराष्ट्रीय अदालत के फ़ैसले को मानने के लिए पाकिस्तान बाध्य तो नही है, इस पर साल्वे ने कहा कि पाकिस्तान उस दिशा में बढ़ेगा नहीं अगर बढ़ता भी है तो हमारे पास इस मामले को संयुक्त राष्ट्र में उठाने का विकल्प है. </p><p>उधर पाकिस्तान सरकार ने इसे अपनी जीत बताया है. पाकिस्तान ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय अदालत ने कुलभूषण जाधव को रिहा करने की मांग को खारिज़ कर दिया.</p><p><a href="https://twitter.com/pid_gov/status/1151500962483331086">https://twitter.com/pid_gov/status/1151500962483331086</a></p><p>इस फ़ैसले के बाद कुलभूषण जाधव को लेकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं भी बढ़ गईं. भारत के ट्वीटर ट्रेंड में पहले चार टॉप ट्रेंड में तीन कुलभूषण से जुड़े हैं. </p><p>भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी ट्वीट किया है, सत्यमेव जयते.</p><p><a href="https://twitter.com/virendersehwag/status/1151487955929665536">https://twitter.com/virendersehwag/status/1151487955929665536</a></p><p>भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान में एक सैन्य अदालत ने भारतीय ख़ुफ़िया एजेंसी के लिए जासूसी और आतंकवाद का दोषी पाया था और उन्हें मौत की सज़ा सुनाई गई थी. </p><figure> <img alt="कुलभूषण जाधव" src="https://c.files.bbci.co.uk/F2BD/production/_107914126_kulbhushan_jadav.jpg" height="549" width="976" /> <footer>BBC</footer> </figure><h1>भारत की दलीलें</h1><p>भारत पाकिस्तान के इस दावे को ख़ारिज करता रहा है कि जाधव को 3 मार्च 2016 को बलूचिस्तान प्रांत से गिरफ़्तार किया गया था. भारत का दावा है कि जाधव को ईरान से अग़वा किया गया था, जहां उनका निजी व्यापार था. </p><p>भारत ने इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ़ जस्टिस में यह दलील दी थी कि जाधव को ‘कॉन्सुलर एक्सेस’ यानी भारतीय दूतावास के अधिकारियों से बात करने का हक़ न देकर पाकिस्तान ने विएना संधि का उल्लंघन किया है. </p><p>हालांकि पाकिस्तान का कहना है कि जासूसी के मामले में दोषी को ‘कॉन्सुलर एक्सेस’ नहीं दिया जा सकता.</p><p>भारत ने अंतरराष्ट्रीय अदालत में अपील की है कि जाधव की मौत की सज़ा रद्द की जाए और उन्हें तुरंत रिहा किया जाए. भारत का कहना है कि जाधव की सुनवाई में तय प्रक्रिया के न्यूनतम मानकों का भी पालन नहीं किया गया.</p><figure> <img alt="कुलभूषण जाधव" src="https://c.files.bbci.co.uk/147D9/production/_95992938_8dc0a95c-7042-45bd-a7ac-5db71ef9cd70.jpg" height="549" width="976" /> <footer>AFP</footer> </figure><p>सुनवाई के दौरान भारतीय वकील हरीश साल्वे ने कहा था कि पाकिस्तान से पास जाधव को दोषी ठहराने के लिए उनके ‘जबरन इक़बालिया बयान’ के अलावा कोई और सबूत नहीं है.</p><p>साल्वे ने ये भी कहा था कि पाकिस्तान अपनी अंतरराष्ट्रीय जांच से ध्यान भटकाने के लिए कुलभूषण जाधव को मोहरे की तरह इस्तेमाल कर रहा है.</p><p>साल्वे ने पाकिस्तानी सैन्य अदालत का ज़िक्र करते हुए कहा कि कोई देश अपने यहां के क़ानून का हवाला देकर अंतरराष्ट्रीय क़ानून का उल्लंघन नहीं कर सकता.</p><p>दिसंबर 2017 में जाधव की मां और पत्नी उनसे मिलने पाकिस्तान गई थीं. इसके बाद भारत ने कहा था कि इस पूरी प्रक्रिया में ‘कोई विश्वसनीयता नहीं थी’ और इस मुलाक़ात का माहौल ‘धमकी भरा’ था. </p><p>भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा था कि जाधव की मां और पत्नी से ज़बरदस्ती कपड़े बदलवाए गए, उन्हें मातृभाषा में बात करने की इजाज़त नहीं दी गई और उनकी पत्नी के जूते भी नहीं लौटाए गए.</p><p>पढ़ें</p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-39867214?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">कुलभूषण मामले में ICJ का पत्र नहीं मिला: पाकिस्तान</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-47312726?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">जाधव मामला: अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में मुंबई हमले और कसाब का ज़िक्र</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-42476057?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">ऐसे मिले कुलभूषण जाधव अपनी मां और पत्नी से</a></li> </ul><figure> <img alt="कुलभूषण जाधव" src="https://c.files.bbci.co.uk/16EE9/production/_95992939_d2e869a4-4fd5-40de-8dd7-09332fd98066.jpg" height="351" width="624" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><h1>कब क्या हुआ</h1> <ul> <li>कुलभूषण जाधव का जन्म 1970 में महाराष्ट्र के सांगली में हुआ था.</li> <li>3 मार्च 2016 को पाकिस्तान ने कहा कि रिटायर्ड भारतीय नौसेना अधिकारी पाकिस्तान के बलूचिस्तान से जासूसी के मामले में पकड़े गए हैं.</li> <li>भारत ने ये तो माना कि कुलभूषण भारतीय नागरिक हैं लेकिन उनके जासूस होने की बात से इनकार किया. भारत सरकार ने कहा कि कुलभूषण ईरान से क़ानूनी तरीक़े से अपना कारोबार चला रहे थे और उनके अपहरण की आशंका जताई.</li> <li>पाकिस्तान ने 25 मार्च 2016 को भारतीय प्रशासन को प्रेस रिलीज़ के ज़रिये जाधव की गिरफ़्तारी के बारे में सूचित किया. भारत ने ये तो माना कि कुलभूषण भारतीय नागरिक हैं लेकिन उनके जासूस होने की बात से इनकार किया.</li> <li>पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव के कथित इक़बालिया बयान का एक वीडियो जारी किया.</li> <li>वीडियो में कुलभूषण को ये कहते हुए बताया गया कि वो 1991 में भारतीय नौसेना में शामिल हुए थे.</li> <li>जारी किए गए वीडियो में कुलभूषण ने कहा कि उन्होंने 1987 में नेशनल डिफेंस एकेडमी ज्वॉइन की थी.</li> <li>छह मिनट के इस वीडियो में कुलभूषण ने ये बताया कि उन्होंने साल 2013 में रॉ के लिए काम करना शुरू किया था.</li> <li>7 दिसंबर 2016 को तत्कालीन पाकिस्तानी विदेश मंत्री सरताज अज़ीज़ ने देश की संसद में कहा कि जाधव के ख़िलाफ़ ठोस सबूत नहीं हैं. उन्होंने कहा कि जाधव से जुड़े डोज़ियर में कुछ बयान मात्र हैं और उसमें कोई निर्णायक सबूत नहीं हैं. विदेश मंत्रालय ने उसी दिन बयान जारी कर कहा कि यह बयान ग़लत है.</li> <li>30 मार्च, 2016 को भारतीय विदेश मंत्रालय का जवाब आया कि कुलभूषण जाधव को प्रताड़ित किया जा रहा है.</li> <li>26 अप्रैल 2017 को पाकिस्तान ने जाधव को कॉन्सुलर एक्सेस का भारत का निवेदन 16वीं बार ख़ारिज कर दिया.</li> <li>10 अप्रैल 2017 को पाकिस्तानी सेना के जनसंपर्क विभाग (ISPR) ने एक प्रेस रिलीज़ के ज़रिये सूचित किया कि जाधव को एक सैन्य अदालत ने मौत की सज़ा सुनाई है.</li> <li>6 जनवरी 2017 को पाकिस्तान ने कहा कि उसने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेश को इस्लामाबाद में भारत के दख़ल और देश को अस्थिर करने की कोशिशों के संबंध में एक डोज़ियर सौंपा है.</li> <li>कॉन्सुलर एक्सेस के 16 बार निवेदन ठुकराए जाने के बाद 8 मई 2017 को भारत ने संयुक्त राष्ट्र में याचिका दाख़िल की. भारत ने इसे विएना संधि का उल्लंघन बताया.</li> <li>9 मई 2017 को इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ़ जस्टिस (आईसीजे) ने जाधव की मौत की सज़ा पर सुनवाई पूरी होने तक रोक लगा दी.</li> <li>17 जुलाई 2018 को पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने 400 पन्नों का जवाब आईसीजे को सौंपा.</li> <li>17 अप्रैल 2018 को भारत ने दूसरे दौर का जवाब आईसीजे को सौंपा.</li> </ul><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम </a><strong>और </strong><a href="https://www.youtube.com/user/bbchindi">यूट्यूब</a><strong>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें