दिल्ली विश्वविद्यालय ने इन फैकल्टी पदों पर भर्ती के लिये जारी किया नोटिफिकेशन, ऐसे करें आवेदन

नयी दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) एसोसिएट और असिस्टेंट प्रोफेसर के 691 पदों पर भर्तियां करने वाला है. इसके लिये विश्वविद्यालय ने आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार दिल्ली विश्वविद्यालय की ऑफिशियल बेवसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 04 अगस्त 2019 है. दिल्ली विश्वविद्यालय ने इसके लिये 15 जुलाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2019 8:09 AM

नयी दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) एसोसिएट और असिस्टेंट प्रोफेसर के 691 पदों पर भर्तियां करने वाला है. इसके लिये विश्वविद्यालय ने आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार दिल्ली विश्वविद्यालय की ऑफिशियल बेवसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 04 अगस्त 2019 है.

दिल्ली विश्वविद्यालय ने इसके लिये 15 जुलाई को ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया था. जो उम्मीदवार एसोसिएट प्रोफेसर के पद के लिये आवेदन करना चाहते हैं उनके लिये आवेदन की अंतिम तारीख 04 अगस्त 2019 है वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर केे लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 जुलाई 2019 है.

पदों का विवरण: कुल पद 691 है जिसमें से एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिये 428 पद हैं वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिये 263 पद हैं.

शैक्षणिक योग्यता: एसोसिएट प्रोफेसर के पद के लिये उम्मीदवार के पास संबंधित विषयों में बेहतरीन शैक्षणिक रिकार्ड के साथ पीएचडी डिग्री का होना अनिवार्य है. इसी के साथ उम्मीदवार के पास किसी शैक्षणिक संस्थान या शोध के क्षेत्र में न्यूनतम 8वर्ष के अध्यापन का अनुभव होना चाहिए.

असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त भारतीय या विदेशी विश्वविद्यालय से मास्टर या समकक्ष डिग्री होना चाहिये. इसके साथ ही उम्मीदवार का यूजीसी या सीएसआईआर द्वारा कंडक्ट नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) क्वालीफाई होना जरुरी है.

वेतनमान-

एसोसिएट प्रोफेसर: सातवें वेतन आयोग के मुताबिक वेतन का लेवल 13A

असिस्टेंट प्रोफेसर: सातवें वेतन आयोग के मुताबिक वेतन का लेवल 10

ऐसे करें आवेदन: इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले या अंतिम तिथि तक विश्वविद्यालय की ऑफिशियल बेवसाइट http://www.du.ac.in/adm2019/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के बाद उम्मीदवार इसका प्रिंटआउट डाउनलोड कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version