एम्स रायपुर ने नर्सिंग स्टाफ के 200 पदों पर निकाली वैकेंसी, उम्मीदवार ऐसे करें आवेदन

रायपुर: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), रायपुर ने नर्सिंग ऑफिसर के 200 पदों पर भर्ती के लिये आवेदन आमंत्रित किये हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 जुलाई 2019 है. योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा. सभी नियुक्तियां ग्रुप B के तहत सीधी भर्ती के आधार की जायेंगी. इच्छुक और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2019 9:15 AM

रायपुर: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), रायपुर ने नर्सिंग ऑफिसर के 200 पदों पर भर्ती के लिये आवेदन आमंत्रित किये हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 जुलाई 2019 है. योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा. सभी नियुक्तियां ग्रुप B के तहत सीधी भर्ती के आधार की जायेंगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसके ऑफिशियल बेवसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण: एम्स रायपुर ने नर्सिंग ऑफिसर(स्टाफ नर्स ग्रेड B) के 200 पदों पर भर्ती के लिये नोटिफिकेशन जारी किया है. श्रेणी के मुताबिक रिक्त पदों का ब्योरा निम्नाकिंत है.

  • अनारक्षित 90 पद
  • ईडब्ल्यूएस 09 पद
  • ओबीसी 56 पद
  • एससी 20 पद
  • एसटी 16 पद

इन पदों पर भर्ती के लिये आवश्यक योग्यता: उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से नर्सिंग में बीएसी की डिग्री हो, बीएससी (पोस्ट सर्टिफिकेट) हो अथवा उसने दो वर्षीय बीएससी नर्सिंग (पोस्ट बेसिक) कोर्स किया हो. उम्मीदवार का इन सबके अलावा इंडियन नर्सिंग काउंसिल या स्टेट नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है. इसके साथ ही उम्मीदवार के पास जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी में डिप्लोमा होने के साथ-साथ नर्सेस एंड मिडवाइफ काउंसिल या स्टेट नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है. इसके अलावा उम्मीदवार का 100 बिस्तर वाले अस्पताल/हेल्थ केयर संस्थान में दो साल काम करने का अनुभव होना चाहिये.

उम्मीदवारों के लिये इन पदों पर आवेदन करने हेतु न्यूनतम आयुसीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयुसीमा 35 वर्ष निर्धारित की गयी है. अधिकतम आयुसीमा में एससी और एसटी वर्ग को पांच साल, ओबीसी को तीन साल और दिव्यांगो को दस साल की छूट दी गयी है.

चयन का आधार: योग्य उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा द्वारा किया जायेगा. परीक्षा 100 अंक की होगी जिसमें बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा. उम्मीदवार ज्यादा जानकारी के लिये एम्स रायपुर की ऑफिशियल बेवसाइट http://www.aiimsraipur.edu.in/ को विजिट कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version