फ़ीमेल वायाग्रा पर क्यों मचा है हंगामा

<figure> <img alt="सांकेतिक तस्वीर" src="https://c.files.bbci.co.uk/3CC0/production/_107925551_agettyimages-919439074.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> <figcaption>एक अनुमान के मुताबिक 10 प्रतिशत अमरीकी महिलाओं में सैक्सुअल इच्छा का न होना गंभीर समस्या बन गया है और इस स्थिति को ‘एचएसडीडी’ नाम दिया गया है.</figcaption> </figure><p>अमरीका में सार्वजनिक स्वास्थ्य और खाद्य मामलों पर नज़र रखने वाली संस्था फ़ूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2019 10:27 PM

<figure> <img alt="सांकेतिक तस्वीर" src="https://c.files.bbci.co.uk/3CC0/production/_107925551_agettyimages-919439074.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> <figcaption>एक अनुमान के मुताबिक 10 प्रतिशत अमरीकी महिलाओं में सैक्सुअल इच्छा का न होना गंभीर समस्या बन गया है और इस स्थिति को ‘एचएसडीडी’ नाम दिया गया है.</figcaption> </figure><p>अमरीका में सार्वजनिक स्वास्थ्य और खाद्य मामलों पर नज़र रखने वाली संस्था फ़ूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने बीते 21 जून को एक नई दवा के इस्तेमाल को मंज़ूरी दी है.</p><p>इस दवा के बारे में दावा किया जा रहा है कि इससे महिलाएं अपनी यौन इच्छाओं को बढ़ा सकती हैं.</p><p>यह दवा दरअसल उन महिलाओं को ध्यान में रखकर विकसित की गई है जिनके मेनोपॉज चक्र के प्रभावित होने का कोई लक्षण नहीं होता लेकिन वे हाइपो-एक्टिव सेक्शुअल डिज़ायर डिसऑर्डर (एचएसडीडी, यानी महिलाओं की सेक्स में दिलचस्पी में कमी) से पीड़ित हैं. </p><p>डॉक्टरी भाषा में एचएसडीडी की स्थिति तब आती है, जब सेक्स में दिलचस्पी नियमित और लगातार कम हो जाती है. अनुमान के मुताबिक़ अमरीका में मां बनने की क्षमता रखने वाली महिलाओं में 6 से 10 प्रतिशत महिलाएं इसकी चपेट में हैं.</p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-44947092?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">मां को खिलाई वायाग्रा, बच्चों की मौत</a></li> <li><a href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/06/130621_viagra_pfizer_sex_erectile_dysfunction_adg?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">सेक्स क्रांति लाने वाली वायाग्रा का पेटेंट समाप्त</a></li> </ul><p>इस दवा का नाम है- ब्रेमेलानोटाइड. लेकिन व्यावसायिक तौर पर यह वायलेसी के नाम पर उपलब्ध होगा. इस दवा के इस्तेमाल की मंज़ूरी दरअसल दूसरा मौक़ा है, जब फ़र्मास्यूटिकल इंडस्ट्री ‘फ़ीमेल वायग्रा’ की बिक्री को लेकर उत्साहित है.</p><p>लेकिन एफ़डीए की मंज़ूरी के बाद विवाद भी पैदा हो गया है. क्या वायलेसी कारगर है? या फिर ब्रेमेलानोटाइड के इस्तेमाल से स्वास्थ्य पर असर पड़ेगा? ये सवाल पूछे जा रहे हैं.</p><h1>इंजेक्शन या गोली </h1><figure> <img alt="इंजेक्शन" src="https://c.files.bbci.co.uk/B0DB/production/_107657254_gettyimages-1136066741.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> <figcaption>ये दवा इंजेक्शन से ली जाती है.</figcaption> </figure><p>वायलेसी को पॉलाटिन टेक्नालॉजी ने विकसित किया है और इसकी बिक्री का लाइसेंस एमैग फर्मास्यूटिकल्स के पास है. इसे ख़ुद से इस्तेमाल करने लायक इंजेक्शन के तौर पर विकसित किया गया है.</p><p>इस इंजेक्शन के बारे में दावा किया जा रहा है कि यह घबराहट को कम करेगा और दो न्यूरोट्रांसमीटर के स्तर पर नियंत्रण रखकर यौन इच्छा को बेहतर बनाएगा. ये दो न्यूरोट्रांसमीटर हैं- डोपामाइन की उपस्थिति को बढ़ाना और सेरोटोनिन के स्राव को रोकना.</p><p>इस नई दवा को बाज़ार में पहले से मौजूद अडयाई से मुक़ाबला करना होगा. स्प्राउट फर्मास्यूटिकल्स की यह दवा गोली के तौर पर मिलती है और इसके इस्तेमाल को एफ़डीए ने 2015 में मंज़ूरी दी थी. </p><p>उस वक़्त भी इस दवा को मंज़ूरी दिए जाने पर विवाद उठा था क्योंकि कई विशेषज्ञों का कहना था अडयाई मामूली असर वाली दवा और असुरक्षित भी है.</p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/science-43557946?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">वायग्रा का इस्तेमाल कितना है ख़तरनाक</a></li> <li><a href="http://www.bbc.co.uk/hindi/news/2010/09/100925_viagra_guidelines_us?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">जब वायग्रा भी हो जाए बेअसर</a></li> </ul><p>वायलेसी के निर्माताओं ने कहा है कि इस दवा को लेने के दौरान मरीजों को अल्कोहल छोड़ने की ज़रूरत नहीं होगी, अडयाई ले रहे लोगों को पहले अल्कोहल छोड़ने की सलाह दी जाती है.</p><p>इतना ही नहीं वायलेसी बनाने वाले यह भरोसा भी दिला रहे हैं कि इसके कम साइड इफेक्ट होंगे और तेज़ी से असर होगा, हालांकि इसके लिए रोज़ाना इंजेक्शन लेना ज़रूरी नहीं होगा.</p><p><strong>कितना बड़ा </strong><strong>बाज़ार</strong></p><figure> <img alt="महिला" src="https://c.files.bbci.co.uk/FEFB/production/_107657256_gettyimages-619767174.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> <figcaption>एचएसडीडी की बीमारी का कारण अभी अज्ञात है.</figcaption> </figure><p>2016 के एक अध्ययन के मुताबिक़, अमरीका की प्रत्येक 10 महिलाओं में एक एचएसडीडी की चपेट में है, लेकिन ज़्यादातर महिलाएं इसका इलाज़ नहीं कराती हैं. </p><p>एमैग फर्मास्यूटिकल्स के कार्यकारी निदेशक विलियम हेडेन कहते हैं, &quot;समस्या झेल रहीं अधिकांश महिलाएं चुप ही रहती हैं, ऐसे में इस उत्पाद के लिए वास्तव में बाज़ार नहीं है.&quot;</p><p>लेकिन बाज़ार के विश्लेषकों का अनुमान है कि वायलेसी का सालाना करोबार एक अरब डॉलर तक पहुँच जाएगा.</p><p>ब्लूमबर्ग इंटेलिजेंस के मुताबिक़, अमरीका में डॉक्टरों द्वारा अडयाई लिखे जाने के मामले मई 2018 की तुलना में मई 2019 में 400 प्रतिशत बढ़ गए हैं. यह दवा मई, 2019 में तीन हज़ार लोग ले रहे थे.</p><p>इस बढ़ोत्तरी के बावजूद अभी इसकी तुलना वायग्रा से नहीं हो सकती है जिसे हर महीने डॉक्टर लाखों लोगों को लेने की सलाह देते हैं.</p><h1>क्या है विवाद</h1><figure> <img alt="तनाव" src="https://c.files.bbci.co.uk/14CF4/production/_107663258_gettyimages-865618914.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> <figcaption>इस बीमारी के कई कारण हैं, जिनमें मीनोपॉज़ और तनाव आदि की भी भूमिका हो सकती है.</figcaption> </figure><p>एमैग फर्मास्यूटिकल्स ने कहा है कि वायलेसी के ट्रायल के दौरान 40 प्रतिशत लोगों को जी मितलाने या बेचैनी होनी की शिकायत हुई है. हालांकि कुछ शिकायत गर्मी लगने और सिर दर्द की सामने आई है. </p><p>एफ़डीए ने इस दवा को एचएसडीडी से पीड़ित महिलाओं के इलाज के विकल्प के तौर पर मंज़ूरी दी है.</p><p>एफ़डीए ने कहा है, &quot;वैसी वजहें जिसका पता अभी तक नहीं चल पाया है, उसके चलते भी महिलाओं की यौन इच्छाएं कम हो जाती हैं, यह घबराहट से भी हो सकती है. लेकिन अब इन महिलाओं के लिए सुरक्षित और प्रभावी इलाज है. इस मंज़ूरी के साथ महिलाओं के पास इलाज के लिए एक और विकल्प मिल गया है.&quot;</p><p>वायलेसी का असर दिमाग पर यौन इच्छा या घबराहट को लेकर किस तरह होता है, इसके बारे में एफ़डीए ने कहा है कि ‘यह स्पष्ट नहीं है.'</p><p>वैसे इस बात पर भी बहस हो रही है कि क्या एचएसडीडी का इलाज दवाओं से होना चाहिए? मेडिकल एक्सपर्ट्स मानते हैं कि यौन इच्छा की कमी किसी बाहरी या फिर मनोवैज्ञानिक कारणों से भी हो सकती है.</p><p>एचएसडीडी को लेकर बने एफ़डीए के लेटेस्ट पैनल में शामिल डॉक्टर स्प्राउट फर्मास्यूटिकल्स से भी जुड़े हुए हैं, इस बात की काफ़ी आलोचना हो रही है. </p><p>स्प्राउट फर्मास्यूटिकल्स की ही दवा है अडयाई.</p><p>वैसे कई महिला स्वास्थ्य संगठनों ने भी कहा है कि वायलेसी के दीर्घकालीन प्रभावों को जानने के लिए एफ़डीए को और समीक्षा करने की ज़रूरत नहीं है.</p><h1>मेडिकल ट्रायल</h1><figure> <img alt="क्लीनिकल ट्रायल" src="https://c.files.bbci.co.uk/5F8F/production/_107836442_gettyimages-679524826.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> <figcaption>इस दवा के क्लीनिकल ट्रायल में 25 प्रतिशत लोगों ने यौन इच्छा में सुधार की बात स्वीकारी थी.</figcaption> </figure><p>नेशनल सेंटर फॉर हेल्थ रिसर्च की प्रेसीडेंट डायना जकरमैन ने वॉशिंगटन पोस्ट को बताया है, &quot;अच्छी ख़बर यह है कि वायलेसी को अडयाई की तरह रोज़ इस्तेमाल करने की ज़रूरत नहीं है. और बुरी ख़बर यह है कि लोगों को सुरक्षा के लेकर भरोसा नहीं हो रहा क्योंकि इस दवा का लंबे समय तक इस्तेमाल करने पर होने वाले प्रभावों के बारे में जानकारी नहीं है.&quot;</p><p>वायलेसी का 24 सप्ताह तक ट्रायल किया गया है, इस दौरान एचएसडीडी से पीड़ित 1200 महिलाओं को ये दवा दी गई. अधिकांश महिलाओं को महीने में दो या तीन बार इसके इंजेक्शन दिए गए. किसी को भी सप्ताह में एक से अधिक इंजेक्शन नहीं दिया गया.</p><p>इनमें से 25 प्रतिशत महिलाओं ने कहा कि उनकी यौन इच्छा बढ़ी है. जबकि प्लेसेबो लेने वाली महिलाओं में 17 प्रतिशत के आंकड़े से यह बेहतर है.</p><p>हालांकि इस ट्रायल में शामिल, एक निजी मेडिकल ट्रायल कंपनी कोलंबस सेंटर फॉर वीमेंस हेल्थ रिसर्च के मुताबिक, 20 प्रतिशत महिलाओं ने दवा लेना बंद कर दिया था जिनमें जी मितलाने या घबराहट के चलते दवा का इस्तेमाल बंद करने वाली आठ प्रतिशत महिलाएं भी शामिल थीं.</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Next Article

Exit mobile version