11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिशन एडमिशन: इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिये सातवें और अंतिम राउंड की दाखिला प्रक्रिया शुरू

नयी दिल्ली: ज्वाइंट सीट एलोकेशन ऑथोरिटी (JOSA) ने इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए सातवें और अंतिम राउंड के तहत दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी है. दाखिला लेने वाले अभ्यर्थियों को अपना रिपोर्ट 23 जुलाई तक संबंधित दस्तावेजों के साथ जमा करना होगा. बता दें कि सातवें राउंड के लिये छात्रों को आईआईटी के लिये […]

नयी दिल्ली: ज्वाइंट सीट एलोकेशन ऑथोरिटी (JOSA) ने इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए सातवें और अंतिम राउंड के तहत दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी है. दाखिला लेने वाले अभ्यर्थियों को अपना रिपोर्ट 23 जुलाई तक संबंधित दस्तावेजों के साथ जमा करना होगा. बता दें कि सातवें राउंड के लिये छात्रों को आईआईटी के लिये आईआईटी पटना और बाकी अन्य संस्थानों के लिये एनआईटी पटना सेंटर पर जमा करना होगा.

अपनी गलतियों को सुधारने पर दें ध्यान

इस साल जेइइ एडवांस की परीक्षा क्वालीफाई नहीं कर पाने वाले स्टूडेंट्स फिर से इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी में जुट गये हैं. मेन के स्कोर पर भी कई स्टूडेंट्स काउंसेलिंग प्रक्रिया में शामिल नहीं हुए हैं. ऐसे स्टूडेंट्स के साथ-साथ 2020 के जेइइ मेन (जनवरी) में बैठने वाले स्टूडेंट्स के पास इस समय तैयारी का बेहतर मौका है. स्टूडेंट्स के पास पांच महीने का समय काफी है.

आप भी जेइइ मेन की जनवरी की परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं तो कुछ महत्वपूर्ण टिप्स आपको सफलता दिला सकती है. जेइइ मेन और एडवांस की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स पिछले चार-पांच सालों के प्रश्न पत्र को जरूर हल करें. अगर आप पिछले कुछ साल के प्रश्नपत्रों को हल करेंगे तो आपको सिलेबस और पैटर्न दोनों ही समझने में काफी मदद मिल जायेगी. अगर 2019 की परीक्षा में शामिल हुए हैं, तो उसमें की गयी गलतियों पर ध्यान दें. जेइइ मेन में दो पेपर होते हैं, दोनों ही ऑब्जेक्टिव टाइप के है. फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ के सवाल इसमें पूछे जाते हैं. पिछले कुछ साल के प्रश्नपत्रों को हल करने से प्रैक्टिस ज्यादा मजबूत हो जायेगी.

स्टूडेंट्स ऑनलाइन टेस्ट की करें प्रैक्टिस

  • एक्सपर्ट कहते हैं कि टेस्ट की ऑनलाइन प्रैक्टिस करें. ऐसा करने से परीक्षा में आपको दिक्कत नहीं आयेगी. ऑनलाइन टेस्ट के लिये अभ्यर्थी एनटीए की ऑफिशियल बेवसाइट पर जाकर प्रैक्टिस कर सकता है.
  • स्टूडेंट्स को न्यूमेरिकल सवालों पर अपनी पकड़ बनानी चाहिये. इस दौरान समय का खास ध्यान रखें. तैयारी और जानकारी के साथ बेहतर समय प्रबंधन भी परीक्षा में सफलता का महत्वपूर्ण हिस्सा है. तीनों विषय फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स के लिये शॉर्ट ट्रिक्स का खास तौर पर इस्तेमाल करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें