अमेरिका में 15 करोड़ लोग लू की चपेट में, तापमान 38 डिग्री पहुंचा, तीन की मौत

वाशिंगटन : इस सप्ताहांत भयंकर गर्मी से गुजर रहे अमेरिका में न्यूयॉर्क, फिलाडेल्फिया और वाशिंगटन समेत कई बड़े शहरों में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. मध्य पश्चिमी मैदान से लेकर अटलांटिक तट तक करीब 15 करोड़ लोग इस भयंकर गर्मी से जूझ रहे हैं. चिलचिलाती धूप से बचने की जद्दोजहद कर रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2019 10:26 AM

वाशिंगटन : इस सप्ताहांत भयंकर गर्मी से गुजर रहे अमेरिका में न्यूयॉर्क, फिलाडेल्फिया और वाशिंगटन समेत कई बड़े शहरों में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. मध्य पश्चिमी मैदान से लेकर अटलांटिक तट तक करीब 15 करोड़ लोग इस भयंकर गर्मी से जूझ रहे हैं. चिलचिलाती धूप से बचने की जद्दोजहद कर रहे हैं.

नेशनल वेदर सर्विस ने चेतावनी दी है कि यदि एहतियात नहीं बरती गयी, तो इस भयंकर गर्मी से लोगों को बेहोशी या मूर्छा आ सकती है. लोगों से यथासंभव पानी पीने, घरों के अंदर ही रहने तथा बच्चों एवं जानवरों को नहीं छोड़ने की अपील की जा रही है.

इस गर्मी के चलते कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी. उनमें से दो लोगों की जान पूर्वी प्रांत मैरीलैंड में इसी हफ्ते चली गयी. पूर्वी कनाडा के कुछ हिस्सों के लिए लू की चेतावनी जारी की गयी है. न्यूयॉर्क के महापौर डथ ब्लासियो ने गर्मी संबंधी आपात की घोषणा की है.

Next Article

Exit mobile version