15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने 22 रिक्त पदों पर निकाली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

नयी दिल्ली: फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) ने एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, एकेडमिक कोऑर्डिनेटर के 22 पदों पर रिक्तियों को भरने के लिये आवेनद आमंत्रित किया है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई है. ये नियुक्तियां दो साल के लिए संविदा पर की जायेंगी. अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार […]

नयी दिल्ली: फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) ने एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, एकेडमिक कोऑर्डिनेटर के 22 पदों पर रिक्तियों को भरने के लिये आवेनद आमंत्रित किया है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई है. ये नियुक्तियां दो साल के लिए संविदा पर की जायेंगी. अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर होगा. साक्षात्कार तीन और चार अगस्त 2019 को आयोजित किए जायेंगे.

पदों का विवरण:

  • एसोसिएट प्रोफेसर (डायरेक्शन) पद-02 (एससी-01, एसटी-01)

योग्यता: मान्यताप्राप्त संस्थान से संबंधित क्षेत्र में डिग्री/डिप्लोमा या समकक्ष. किसी प्रतिष्ठत संस्थान में चार साल संबंधित विषय पढ़ाने का अनुभव या मास्टर्स की डिग्री और छह साल काम करने का अनुभव होना चाहिए या ग्रेजुएशन की डिग्री और आठ साल काम करने का अनुभव होना चाहिए. इस पद के लिये अधिकमत आयुसीमा 65 साल की होनी चाहिये. चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 100136 रुपये वेतन मिलेगा.

  • असिस्टेंट प्रोफेसर (डायरेक्शन), पद-01 (सामान्य)

योग्यता: मान्यताप्राप्त संस्थान से संबंधित क्षेत्र में डिग्री/डिप्लोमा या समकक्ष. किसी प्रतिष्ठत संस्थान में संबंधित विषय दो साल पढ़ाने का अनुभव. मास्टर्स की डिग्री और चार साल काम करने का अनुभव होना चाहिए या ग्रेजुएशन की डिग्री और पांच साल काम करने का अनुभव होना चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवार को भारत और विदेश के संदर्भ में फिल्म और टेलीविजन का ज्ञान होना जरूरी. इस पद पर आवेदन करने के लिये अधिकतम आयुसीमा 65 वर्ष रखी गयी है. चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 84,360 रुपये मिलेंगे.

  • एसोसिएट प्रोफेसर (फिल्म प्रोडक्शन), पद-01 (सामान्य)

योग्यता: मान्यताप्राप्त संस्थान से संबंधित क्षेत्र में डिग्री/डिप्लोमा या समकक्ष. किसी प्रतिष्ठत संस्थान में चार साल संबंधित विषय पढ़ाने का अनुभव. मास्टर्स की डिग्री और छह साल काम करने का अनुभव होना चाहिए या ग्रेजुएशन की डिग्री और आठ साल काम करने का अनुभव होना चाहिए. उम्मीदवार की अधिकतम आयुसीमा 65 वर्ष होनी चाहिये. चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 100136 रुपये वेतन मिलेगा.

  • असिस्टेंट प्रोफेसर (एडिटिंग), पद-02 (सामान्य-01, ओबीसी-01)

योग्यता: मान्यताप्राप्त संस्थान से संबंधित क्षेत्र में डिग्री/डिप्लोमा या समकक्ष. किसी प्रतिष्ठत संस्थान में संबंधित विषय दो साल पढ़ाने का अनुभव. मास्टर्स की डिग्री और चार साल काम करने का अनुभव होना चाहिए या ग्रेजुएशन की डिग्री और पांच साल काम करने का अनुभव होना चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार को भारत और विदेश के संदर्भ में फिल्म और टेलीविजन का ज्ञान होना जरूरी. इस पद के लिये अधिकतम आयुसीमा 65 वर्ष निर्धारित की गयी है. चयनित उम्मीदवार को हर महीने 84,360 रुपये मिलेंगे.

  • असिस्टेंट प्रोफेसर (वीडियो एडिटिंग), पद-01 (सामान्य)

योग्यता: मान्यताप्राप्त संस्थान से संबंधित क्षेत्र में डिग्री/डिप्लोमा या समकक्ष. किसी प्रतिष्ठत संस्थान में संबंधित विषय दो साल पढ़ाने का अनुभव. मास्टर्स की डिग्री और चार साल काम करने का अनुभव होना चाहिए या ग्रेजुएशन की डिग्री और पांच साल काम करने का अनुभव होना चाहिए. भारत और विदेश के संदर्भ में फिल्म और टेलीविजन का ज्ञान होना जरूरी. इस पद के लिये भी अधिकतम आयुसीमा 65 वर्ष होनी चाहिये. उम्मीदवारों को हर महीने 84,360रुपये मिलेंगे.

उम्मीदवारों का चयन व्यक्तिगत साक्षात्कार के द्वारा किया जायेगा. साक्षात्कार का आयोजन फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे में किया जायेगा. इच्छुक उम्मीदवार एफटीआईआई की ऑफिशियल बेवसाइट ftii.ac.in पर विजिट कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें