18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, केरल

केरल में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, कोङिाकोड की शुरुआत 1957 में प्राथमिक मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के रूप में हुई, लेकिन आज 270 एकड़ में फैला इसका परिसर कई प्रमुख चिकित्सा में वृहद रूप ले चुका है. पेलियेटिव केयर इसकी खासियत है. इसका मुख्य हॉस्पिटल 1966 में 1183 बेड के साथ शुरू हुआ. बाद में 1975 में […]

केरल में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, कोङिाकोड की शुरुआत 1957 में प्राथमिक मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के रूप में हुई, लेकिन आज 270 एकड़ में फैला इसका परिसर कई प्रमुख चिकित्सा में वृहद रूप ले चुका है. पेलियेटिव केयर इसकी खासियत है.

इसका मुख्य हॉस्पिटल 1966 में 1183 बेड के साथ शुरू हुआ. बाद में 1975 में इसमें 610 बेडोंवाला मेटर्नल और चाइल्ड हेल्थ, 101 बेडों के साथ सावित्री देवी साबू मेमोरियल कैंसर इंस्टीट्यूट और 100 बेडों के साथ चेस्ट हॉस्पिटल को भी जोड़ा गया. इस अस्पताल में एक आर्टिफीशियल लिम सेंटर, फार्मेसी, इमरजेंसी सर्विसेज, संरक्षण केंद्र, और विश्रम केंद्र की सुविधा मरीजों के लिए

हैं. वर्तमान में मुख्य हॉस्पिटल में 1413 बेड हैं. पिछले एक दशक में मेडिकल के क्षेत्र में जितनी भी तरक्की हुई है, इस हॉस्पिटल द्वारा सभी को अपनाया गया है. यहां किडनी ट्रांस्प्लांटेशन की बेहतरीन सुविधा है.

यहां आधुनिक उपकरणों से युक्त स्टेट ऑफ द आर्ट कार्डियक कैथेटराइजेशन लैब एमआरआइ स्कैन, डॉप्लर अल्ट्रा साउंड एंड डिजिटल रेडियोग्राफी सिस्टम और टेली कोबलेट थेरेपी की सुविधा भी मौजूद है.

ये हैं प्रमुख विभाग : यहां के प्रमुख विभाग हैं चेस्ट डिजीज डिपार्टमेंट, न्यूरोडिपार्टमेंट और पेलियेटिव केयर डिपार्टमेंट. अन्य डिपार्टमेंट में साइकिएट्री, डर्मेटोलॉजी, इएनटी, जेनरल सर्जरी, ऑप्थेल्मोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, प्लास्टिक सर्जरी, रेडियो डायग्नोसिस आदि के साथ ही और भी कई विभाग हैं. यहां सभी महत्वपूर्ण और आधुनिक सुविधाओं के साथ आइसीयू है, जिसमें 12 बेड और 6 वेंटीलेटर हैं.

इसके अलावा 2 आइसीयू हिमेटो ऑन्कोलॉजी के लिए भी हैं, जिसमें 10 बेड पुरुषों के लिए और 6 बेड महिलाओं के लिए हैं. 2 विशेष आइसीयू सांप के काटे हुए मरीजों के लिए हैं. इसमें 6 बेड पुरुषों के लिए और 4 बेड महिलाओं के लिए हैं.

प्रस्तुति : पूजा कुमारी

पेलियेटिव केयर विभाग
यहां पेलियेटिव केयर का विशेष विभाग है. वैसे तो यहां सभी प्रकार की चिकित्सा होती है, लेकिन विशेष ऐसे मरीजों को भरती किया जाता है, जिनके जीवन की अवधि काफी कम बची होती है. वैसे मरीजों का न सिर्फ शारीरिक इलाज किया जाता है, बल्कि भावनात्मक रूप से भी उन्हें रोगों से लड़ने के लिए सक्षम बनाया जाता है. इसे 1995 में शुरू किया गया था, लेकिन वर्तमान स्वरूप में 2003 में काम करना शुरू किया. पूरे दक्षिण एशिया में पेलियेटिव केयर में यह सबसे बड़ा विभाग है, जिससे हॉस्पिटल को विशिष्ट पहचान प्राप्त है. इस कार्य के लिए इसे विश्व स्वास्थ्य संगठन से भी मदद प्राप्त है.

संपर्क करें

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल

कोझिकोड, केरल-673008

फोन : 0495-2355331

इ-मेल : calicutmedicalcollege.ac.in

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें