15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कश्मीर पर ट्रंप को ग़लत ठहराते हुए बोले एक अमरीकी सांसद- मोदी कभी ऐसी बात नहीं करेंगे- पाँच बड़ी ख़बरें

<figure> <img alt="ट्रंप, मोदी" src="https://c.files.bbci.co.uk/12956/production/_107981167_1652debf-85da-44a8-9b46-e2995b1e749e.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>अमरीकी में डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद ब्रैड शेरमैन ने कहा है कि कश्मीर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कभी ऐसी बात नहीं करेंगे. उन्होंने ट्वीट किया कि ट्रंप का बयान ग़लत है और शर्मनाक भी.</p><p>शेरमैन ने ट्वीट किया, &quot;हर वो व्यक्ति जो दक्षिण एशिया […]

<figure> <img alt="ट्रंप, मोदी" src="https://c.files.bbci.co.uk/12956/production/_107981167_1652debf-85da-44a8-9b46-e2995b1e749e.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>अमरीकी में डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद ब्रैड शेरमैन ने कहा है कि कश्मीर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कभी ऐसी बात नहीं करेंगे. उन्होंने ट्वीट किया कि ट्रंप का बयान ग़लत है और शर्मनाक भी.</p><p>शेरमैन ने ट्वीट किया, &quot;हर वो व्यक्ति जो दक्षिण एशिया में विदेश नीति के बारे में कुछ भी जानकारी रखता है, वह जानता है कि कश्मीर पर भारत लगातार तीसरे पक्ष की मध्यस्थता का विरोध करता है. सभी जानते हैं कि पीएम मोदी कभी ऐसी बात नहीं करेंगे. ट्रंप का बयान नौसिखिया और भ्रामक है. शर्मनाक भी है.&quot;</p><p><a href="https://twitter.com/BradSherman/status/1153401420881768448">https://twitter.com/BradSherman/status/1153401420881768448</a></p><p>उन्होंने इसके लिए भारतीय राजदूत से माफ़ी भी मांगी.</p><p>उन्होंने लिखा, &quot;मैं ट्रंप के इस अनाड़ी और शर्मनाक ग़लती के लिए भारतीय राजदूत @ हर्ष श्रृंगला से माफ़ी मांगता हूं.&quot;</p><p><a href="https://twitter.com/BradSherman/status/1153401422383333378">https://twitter.com/BradSherman/status/1153401422383333378</a></p><figure> <img alt="नीतीश कुमार, सुशील मोदी" src="https://c.files.bbci.co.uk/3EF6/production/_107981161_8a6b875e-0047-47b1-97cd-f0b68957f2b8.jpg" height="549" width="976" /> <footer>PTI</footer> </figure><p><strong>नीतीश के नेतृत्व में ल</strong><strong>ड़ा जा</strong><strong>ए</strong><strong>गा</strong><strong> अगला चुनावः सुशील मोदी</strong></p><p>बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जनता दल (यूनाइटेड) के रिश्ते में कथित कड़वाहट के बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि अगला विधानसभा चुनाव गठबंधन के तहत नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा.</p><p>उन्होंने विधानसभा में आरजेडी पर कटाक्ष करते हुए कहा, &quot;लोकसभा की एक सीट पर सिमट जाने वाले महागठबंधन की डूबती नाव पर भला कौन सवारी करना चाहेगा?&quot;</p><p><a href="https://twitter.com/ani_digital/status/1153430793278111745">https://twitter.com/ani_digital/status/1153430793278111745</a></p><h3>कर्नाटक में विश्वास मत पर मंगलवार शाम 6 बजे होगी वोटिंग</h3><p>सोमवार देर रात हंगामे के बीच स्पीकर रमेश कुमार ने विधानसभा की कार्यवाही को मंगलवार की सुबह 10 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.</p><p>मंगलवार को भी विश्वास मत पर बहस होगी. इसके बाद शाम 6 बजे तक विश्वास मत पर वोटिंग होगी.</p><p>इस बीच कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश कुमार ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफ़ा सौंप चुके कांग्रेस के बागी 12 विधायकों को सुनवाई के लिए समन भेजा है.</p><p>सभी 12 कांग्रेस के बागियों को अयोग्य ठहराए जाने के नियम के तहत नोटिस भेजा गया है.</p><p><a href="https://twitter.com/ANI/status/1153437959032643584">https://twitter.com/ANI/status/1153437959032643584</a></p><h3>रोनाल्डो पर नहीं चलेगा रेप का केस</h3><p>अमरीकी अभियोजकों का कहना है कि फ़ुटबॉलर क्रिस्टियानों रोनाल्डो पर नेवादा प्रांत में बलात्कार का मुक़दमा नहीं चलाया जाएगा.</p><p>मशहूर पुर्तगाली खिलाड़ी रोनाल्डो पर एक महिला ने 10 साल पहले लास वेगास के होटल में रेप करने के आरोप लगाए हैं जिन्हें वो पुरज़ोर तरीके से ख़ारिज करते रहे हैं.</p><p>अधिकारियों का कहना है कि आरोपों को शक़ से परे मानने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं है.</p><figure> <img alt="मलेरिया" src="https://c.files.bbci.co.uk/DB36/production/_107981165_4952cdb8-ca88-4bbe-8064-f449f833be79.jpg" height="549" width="976" /> <footer>BBC</footer> </figure><h3>मलेरिया के परजीवी पर नहीं हो रहा दवाओं का असरः शोध</h3><p>शोधकर्ताओं ने चेताया है कि दक्षिण-पूर्वी एशिया में मलेरिया के ऐसे परजीवी तेज़ी से फैले हैं जिन पर प्रमुख दवाओं का असर नहीं हो रहा है.</p><p>लांसेट में प्रकाशित शोधपत्र दर्शाता है कि जिन मरीज़ों पर अध्ययन किया गया उन पर डॉक्टरों की पहली पंसद की दवा बेअसर रही. ये परजीवी कंबोडिया, लाओस, थाइलैंड और वियतनाम में प्रचुर मात्रा में पाए गए हैं.</p><p>ब्रिटेन और थाइलैंड के शोधकर्ताओं का कहना है कि ये नतीजे दवा प्रतिरोधक क्षमता के एशिया में फैलने का ख़तरनाक संकेत देते हैं.</p><p>वहीं अन्य विशेषज्ञों का कहना है कि दक्षिण-पूर्वी एशिया में मलेरिया के माममों में गिरवाट आ रही है और ये इतना बड़ा ख़तरा नहीं होगा जितना लग रहा है.</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें