20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रंप का कश्मीर पर ऑफ़र: इमरान हैरान हैं भारत की प्रतिक्रिया से

<figure> <img alt="इमरान ख़ान" src="https://c.files.bbci.co.uk/A468/production/_107988024_8022d7d7-3531-4c71-81bb-c922e7afda4d.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Reuters</footer> </figure><p>अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के कश्मीर के मुद्दे पर मध्यस्थता की बात का भारत ने जिस तरह से खंडन किया है, उस पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने हैरानी जताई है. </p><p>पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने ट्वीट किया है, &quot;अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप के कश्मीर […]

<figure> <img alt="इमरान ख़ान" src="https://c.files.bbci.co.uk/A468/production/_107988024_8022d7d7-3531-4c71-81bb-c922e7afda4d.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Reuters</footer> </figure><p>अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के कश्मीर के मुद्दे पर मध्यस्थता की बात का भारत ने जिस तरह से खंडन किया है, उस पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने हैरानी जताई है. </p><p>पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने ट्वीट किया है, &quot;अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप के कश्मीर विवाद के हल पर भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता के ऑफ़र पर भारत की प्रतिक्रिया से मैं हैरान हूं.&quot; </p><p>&quot;इस विवाद ने भारतीय उपमहाद्वीप को 70 सालों से घेरा हुआ है. कश्मीर की कई पीढ़ियां प्रभावित हुईं और उनका रोजमर्रा का जीवन प्रभावित हो रहा है. उन्हें समस्या का हल चाहिए.&quot;</p><p><a href="https://twitter.com/ImranKhanPTI/status/1153644117378965506">https://twitter.com/ImranKhanPTI/status/1153644117378965506</a></p><p>इससे पहले ट्रंप के बयान पर भारत में काफ़ी प्रतिक्रिया देखने को मिली थी. विपक्षी कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करके भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से स्थिति स्पष्ट करने को कहा है. </p><p><a href="https://twitter.com/RahulGandhi/status/1153567191511384064">https://twitter.com/RahulGandhi/status/1153567191511384064</a></p><p>राहुल गांधी ने ट्वीट किया था, &quot;राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी ने उनसे भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर पर मध्यस्थता करने को कहा है.&quot;</p><h3>राहुल ने पूछा सवाल</h3><p>&quot;अगर ये सच है तो पीएम मोदी ने भारत के हित और 1972 के शिमला एग्रीमेंट दोनों के साथ धोखा किया है. कमजोर विदेश मंत्रालय ने इनकार किया है लेकिन प्रधानमंत्री को देश के सामने आकर यह बताना चाहिए कि उनके और ट्रंप के बीच क्या बात हुई थी.&quot;</p><figure> <img alt="ट्रंप-मोदी" src="https://c.files.bbci.co.uk/5648/production/_107988022_779115b4-46aa-4402-8b9d-c0ec921287f9.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के साथ मुलाक़ात के बाद एक संयुक्त प्रेस वार्ता में जब अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप से पूछा गया कि क्या वो कश्मीर मामले में मध्यस्थता करना चाहेंगे तो उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनसे इस मुद्दे पर मध्यस्थता के लिए कहा था.</p><p>लेकिन भारत ने ट्रंप के इस बयान को सिरे से ख़ारिज कर दिया है कि मोदी ने उनसे मध्यस्थता करने के लिए कहा था.</p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-49084176?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">&quot;ट्रंप जो सुबह बोलते हैं, शाम तक भूल जाते हैं&quot;</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-49080124?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">कश्मीर में अमरीकी मध्यस्थता पर पाक मीडिया क्या बोला </a></li> </ul><p>भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सरकार की तरफ से राज्यसभा में बयान देते हुए कहा, &quot;मैं सदन के आश्वस्त करना चाहता हूं कि भारत की तरफ से ऐसा कोई अनुरोध नहीं किया गया है.&quot;</p><p>हालांकि इस मुद्दे पर अभी तक भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोई बयान सामने नहीं आया है.</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें</strong><a href="https://www.facebook.com/BBCnewsHindi"> फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें