अमेरिका में इमरान खान का सनसनीखेज कबूलनामा, कहा- पाकिस्तान में सक्रिय थे 40 आतंकी समूह
वाशिंगटनः अमेरिका दौरे पर गए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सनसनीखेज खुलासा किया है. अमेरिकी सांसदों को संबोधित करते हुए इमरान खान ने कहा कि उनकी सरजमीं पर 40 आतंकी समूह पर सक्रिय थे. इसकी जानकारी पूर्ववर्ती सरकारों ने पिछले 15 वर्षों में अमेरिकी को नहीं दी. सांसदों को संबोधित करते हुए कहा, ‘हम […]
वाशिंगटनः अमेरिका दौरे पर गए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सनसनीखेज खुलासा किया है. अमेरिकी सांसदों को संबोधित करते हुए इमरान खान ने कहा कि उनकी सरजमीं पर 40 आतंकी समूह पर सक्रिय थे. इसकी जानकारी पूर्ववर्ती सरकारों ने पिछले 15 वर्षों में अमेरिकी को नहीं दी.
There were 40 militant groups operating within Pak, says Imran Khan
Read @ANI Story | https://t.co/pWKlE9lKFf pic.twitter.com/t6DfvSBNwW
— ANI Digital (@ani_digital) July 24, 2019
सांसदों को संबोधित करते हुए कहा, ‘हम आतंक के खिलाफ अमेरिकी लड़ाई लड़ रहे हैं. पाकिस्तान का 9/11 से कोई लेना-देना नहीं था.’ इमरान खान कांग्रेस की शीला जैकसन ली द्वारा आयोजित कैपिटल हिल रिसेप्शन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘अल-कायदा अफगानिस्तान में है. पाकिस्तान में कहीं भी आतंकी तालिबान नहीं है, लेकिन हमने अमेरिका के युद्ध में हिस्सा लिया. दुर्भाग्यवश जब चीजें गलत हुई तो हमने अमेरिका को कभी जमीनी हकीकत से वाकिफ नहीं कराया. इसके लिए मैं अपनी सरकार को जिम्मेदार ठहराता हूं.’
कहा कि उनके देश में पिछली सरकारों ने अमेरिका को सच नहीं बताया खासतौर से पिछले 15 वर्षों में. पाकिस्तान में 40 विभिन्न आतंकी संगठन चलाए जा रहे थे. इसलिए पाकिस्तान ऐसे दौर से गुजरा, जहां हम जैसे लोग यह सोच रहे थे कि इससे निपटेंगे कैसे. वहीं अमेरिका हमसे और ज्यादा की उम्मीद कर जंग जीतने के लिए मदद मांग रहा था.
तब पाकिस्तान अपने ही अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा था.’ खान ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अन्य वरिष्ठ अमेरिकी नेताओं से मिलना बेहद जरूरी था.
पाक प्रधानमंत्री ने कहा कि रिश्ता आपसी विश्वास पर आधारित होता है. इमरान ने कहा कि वह अमेरिका ये बताने में इमानदारी दिखाएंगे कि पाकिस्तान शांति प्रक्रिया में क्या कर सकता है. उन्होंने कहा कि वह वार्ता को शुरू करने के लिए तालिबान को मनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.