Loading election data...

GATE 2020: प्रवेश परीक्षा के लिए जारी हुआ ब्रोशर, 24 सितंबर है आवेदन की अंतिम तारीख

नयी दिल्ली: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली (आईआईटी ) ने गेट-2020 के लिए ब्रोशर जारी कर दिया है. गेट 2020 के लिये ब्रोशर आईआईटी दिल्ली की आधिकारिक बेवसाइट http://gate.iitd.ac.in/ पर उपलब्ध है. जानकारी के मुताबिक गेट के तहत अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट इंजीनियरिंग, बी आर्क, बीएससी, एमए, एमएससी, एमसीए जैसे विभिन्न कोर्सों में प्रवेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2019 8:31 AM

नयी दिल्ली: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली (आईआईटी ) ने गेट-2020 के लिए ब्रोशर जारी कर दिया है. गेट 2020 के लिये ब्रोशर आईआईटी दिल्ली की आधिकारिक बेवसाइट http://gate.iitd.ac.in/ पर उपलब्ध है. जानकारी के मुताबिक गेट के तहत अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट इंजीनियरिंग, बी आर्क, बीएससी, एमए, एमएससी, एमसीए जैसे विभिन्न कोर्सों में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है. बता दें कि गेट 2020 में कुल 25 विषय में परीक्षा आयोजित की जा रही है. इस बार एक नया पेपर बायो मेडिकल इंजीनियरिंग को भी शामिल किया गया है. इन सभी विषयों की परीक्षा ऑनलाइन कम्प्यूटर आधारित होगा.

परीक्षा से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारियां

परीक्षा ऑनलाइन कम्प्यूटर आधारित होगी जिसमें कुछ प्रश्नों का संख्यात्मक उत्तर देने के लिए अभ्यर्थी वर्चुअल की-पैड का इस्तेमाल कर सकेंगे. वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का उत्तर देने के लिए अभ्यर्थी ऑन-स्क्रीन वर्चुअल कैलकुलेटर का उपयोग कर सकेंगे.

गौरतलब है कि ब्रोशर में अभ्यर्थियों को परीक्षा का विवरण, आवेदन प्रक्रिया, प्रवेश परीक्षा, पात्रता का मानदंडस, पाठ्यक्रम और महत्वपूर्ण तिथियां जैसी अहम जानकारियां मिल सकेंगी.

गेट-2020 की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन और फॉर्म आधिकारिक बेवसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से भरना होगा. बता दें कि फॉर्म भरने से लेकर सर्टिफिकेट डाउनलोड करने तक की प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगी. अभ्यर्थी भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान दिल्ली या अन्य ऑफिस में हार्ड कॉपी सबमिट नहीं कर सकते. आवेदन भी इलेक्ट्रॉनिक मोड में ही मान्य होगा. अभ्यर्थी एडमिट कार्ड जीओएपीएस वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे.

परीक्षाकेंद्र में परीक्षार्थी इन बातों का रखें खयाल

  • अभ्यर्थी परीक्षकेंद्र मे किसी भी तरह का कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस (मोबाइल, कैलकुलेटर और कलाई घड़ी इत्यादि) नहीं ले जा सकते
  • परीक्षा शुरू होने से कुछ देर पहले अभ्यर्थियों से बायोमैट्रिक्स जानकारियां ली जा सकती हैं. इसके तहत फोटो और फिंगरप्रिंट कैप्चर किये जा सकते हैं.
  • किसी भी मामले में गेट कमिटी का फैसला ही अंतिम और सर्वमान्य होगा.
  • अभ्यर्थी परीक्षा सेंटर के तौर पर तीन शहरों का विकल्प चुन सकते हैं. इसमें से दो शहर संबंधित गेट जोन का होना चाहिए. आखिरी विकल्प के तौर पर उम्मीदवार किसी अन्य गेट जोन का शहर चुन सकते हैं.

गेट-2020 की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिये आवेदन की अंतिम तारीख 24 सितबंर 2019 है. अभ्यर्थी,अधिक जानकारी के लिये ऑफिशियल वेबसाइट http://gate.iitd.ac.in/ पर जाएं.

Next Article

Exit mobile version