15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

White House ने कहा, भारत-अमेरिका के संबंध बेहद अच्छे, ये और हो रहे मजबूत

वाशिंगटन : व्हाइट हाउस ने कहा है कि अमेरिका और भारत के बीच संबंध बेहद अच्छे हैं तथा ये और मजबूत हो रहे हैं. व्हाइट हाउस के सलाहकार केलियाने कॉनवे ने संवाददाताओं के उस सवाल के जवाब में यह बात कही, जिसमें भारत सरकार ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इस बात को सिरे […]

वाशिंगटन : व्हाइट हाउस ने कहा है कि अमेरिका और भारत के बीच संबंध बेहद अच्छे हैं तथा ये और मजबूत हो रहे हैं. व्हाइट हाउस के सलाहकार केलियाने कॉनवे ने संवाददाताओं के उस सवाल के जवाब में यह बात कही, जिसमें भारत सरकार ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इस बात को सिरे से खारिज कर दिया है कि मोदी ने कश्मीर मामले पर उनसे मध्यस्थता का अनुरोध किया था.

इसे भी देखें : पूर्व राजनयिक और विशेषज्ञों ने कहा, भारत-अमेरिका संबंधों को प्रभावित कर सकती है ट्रंप की टिप्पणी

उन्होंने कहा कि हमारे (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी और भारत सरकार के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं और ये संबंध और मजबूत हो रहे हैं. विदेश विभाग द्वारा गुरुवार को आयोजित की गयी एक अलग ब्रीफिंग के दौरान यह पूछे जाने पर कि क्या अमेरिका की कश्मीर नीति में बदलाव हुआ है, प्रवक्ता मॉर्गन आर्टागस ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि हां, राष्ट्रपति के बयान से इतर कहने के लिए मेरे पास कुछ नहीं है.

ट्रंप ने इस सप्ताह की शुरुआत में यह कहकर भारत को स्तब्ध कर दिया था कि मोदी ने उनसे कश्मीर मामले पर मध्यस्थता का अनुरोध किया है. इसके तुरंत बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि मोदी ने कभी ऐसा कोई अनुरोध नहीं किया और कश्मीर के मामले पर दोनों नेताओं के बीच कभी कोई बात नहीं हुई. भारत ने कहा है कि कश्मीर एक द्विपक्षीय मामला है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने गुरुवार को नयी दिल्ली में कहा कि यह आगे बढ़ने का वक्त है और भारत-अमेरिका संबंध बेहद मजबूत बने हुए हैं. कुमार ने कहा कि इस विवाद को अब विराम दे दिया जाना चाहिए, क्योंकि भारत ने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है और अमेरिकी विदेश विभाग ने मुद्दे पर त्वरित स्पष्टीकरण भी दे दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें