Loading election data...

फिलीपिन्स: दो शक्तिशाली भूकंप के झटकों में आठ की मौत, 60 से ज्यादा घायल

मनीला: उत्तरी फिलीपिन्स स्थित द्वीपों में दो शक्तिशाली भूकंप से आठ लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.4 और 5.6 आंकी गयी है.स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक भूंकप के झटके बटानिस प्रांत में महसूस किये गए. कहा जा रहा है कि सुनामी को लेकर कोई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2019 10:24 AM

मनीला: उत्तरी फिलीपिन्स स्थित द्वीपों में दो शक्तिशाली भूकंप से आठ लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.4 और 5.6 आंकी गयी है.स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक भूंकप के झटके बटानिस प्रांत में महसूस किये गए. कहा जा रहा है कि सुनामी को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की गयी है.

अधिकारियों ने बताया कि भूकंप का पहला झटका स्थानीय समयानुसार सुबह सवा चार बजे और दूसरा झटका इसके ठीक चार घंटे बाद महसूस किया गया. मेयर रॉल डी सांगोन ने बताया कि भूंकप की वजह से आठ लोगों की मौत हुयी है जबकि तकरीबन 60 लोग घायल हुये हैं.
पुलिस सर्जेन्ट उजी विल्ला ने बताया कि तड़के ज्यादातर लोग नींद में थी इसलिये इतने लोगों की जान चली गयी.

Next Article

Exit mobile version