7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घरेलू हिंसा के आरोपों की वजह अमरीका ने रोका मोहम्मद शमी का वीज़ा, बीसीसीआई ने दिया दखल

<figure> <img alt="शमी" src="https://c.files.bbci.co.uk/5D8C/production/_108084932_b28939df-2a3c-40e6-82a4-b7b23112391a.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को अमरीकी दूतावास ने वीज़ा देने से मना कर दिया. हालांकि बीसीसीआई के हस्तक्षेप के बाद शमी को वीज़ा जारी कर दिया गया है. अब वो वेस्ट इंडीज़ दौरे के लिए अमरीका होकर वहां जा सकेंगे. शमी वेस्ट […]

<figure> <img alt="शमी" src="https://c.files.bbci.co.uk/5D8C/production/_108084932_b28939df-2a3c-40e6-82a4-b7b23112391a.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को अमरीकी दूतावास ने वीज़ा देने से मना कर दिया. हालांकि बीसीसीआई के हस्तक्षेप के बाद शमी को वीज़ा जारी कर दिया गया है. अब वो वेस्ट इंडीज़ दौरे के लिए अमरीका होकर वहां जा सकेंगे. शमी वेस्ट इंडीज के ख़िलाफ़ वनडे और टेस्ट सिरीज़ के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं.</p><p>न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से कहा कि शुरुआत में अमरीकी दूतावास ने मोहम्मद शमी का वीज़ा रद्द कर दिया गया था क्योंकि उनका पुलिस वेरिफ़िकेशन रिकॉर्ड अधूरा था.</p><p>हालांकि बाद में बीसीसीआई ने इस पर संज्ञान लिया और बाद में उन्हें वीज़ा जारी कर दिया गया.</p><p>बीसीसीआई के सूत्रों ने एएनआई से कहा, &quot;शमी का वीज़ा आवेदन पुलिस वेरिफ़िकेशन के अभाव में रद्द कर दिया गया था लेकिन बाद में यह सारा मामला सुलझ गया और अधिकारियों को ज़रूरी कागज़ात मुहैया करा दिये गए.&quot;</p><p>सूत्रों का कहना है &quot;बीसीसीआई के सीईओ राहुल जोहरी ने अमरीकी दूतावास को एक चिट्ठी लिखी और उसमें बताया कि शमी भारतीय क्रिकेट टीम के शीर्ष गेंदबाजों में से एक हैं और उन्होंने देश के लिए कई बार बेहतरीन प्रदर्शन किया है.&quot;</p><p>इस साल की शुरुआत में शमी अचानक से तब विवादों में आ गए जब उनकी पत्नी हसीन जहां ने उन पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए. उन्होंने शमी पर कोलकाता में घरेलू हिंसा के आरोप में एफ़आईआर भी दर्ज कराई थी.</p><p>हालांकि क्रिकेट विश्व कप 2019 में शमी ने तमाम विवादों को पीछे छोड़ते हुए अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिया और महज़ चार मैचों में एक हैट्रिक समेत 14 विकेट लेकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.</p><p><a href="https://twitter.com/ani_digital/status/1154977213298675712">https://twitter.com/ani_digital/status/1154977213298675712</a></p><h3>क्या है पूरा मामला?</h3><p>मोहम्मद शमी की पत्नी ने उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है. उन पर हत्या की साज़िश और धमकी जैसी क़ानूनी धाराओं के तहत भी मामला दर्ज किया गया है.</p><p>शमी की पत्नी हसीन जहां ने पिछले साल की शुरुआत में उन पर विवाहेत्तर संबंध रखने और घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था.</p><p>हसीन ने शमी के उन संदेशों को अपने फ़ेसबुक अकाउंट पर डाल दिया था जो कथित तौर पर शमी ने अपनी चार साल की शादी के दौरान दूसरी महिलाओं को भेजे थे.</p><p>उनके आरोप थे कि शमी के कई प्रेम संबंध रहे हैं और वह उनका शारीरिक और मानसिक रूप से लगातार शोषण कर रहे हैं.</p><p>वहीं, शमी ने इन आरोपों को ख़ारिज करते हुए इन्हें बड़ी साज़िश का हिस्सा बताया था और ख़ुद को बदनाम करने की एक कोशिश क़रार दिया है.</p><p>हसीन ने शमी के बड़े भाई के ख़िलाफ़ बलात्कार की शिकायत भी की थी.</p><p>इस सब के बीच शमी की पत्नी ने एक और गम्भीर आरोप लगाया था, मैच फ़िक्सिंग का. नतीजा ये हुआ कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम के खिलाड़ियों को मिलने वाले कॉंट्रैक्ट में से मोहम्मद शमी को बाहर कर दिया और जाँच शुरू हो गई.</p><p>बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट ने शमी को मैच फ़िक्सिंग के आरोप में निर्दोष पाया तो शमी को दोबारा बीसीसीआई ने दोबारा अनुबंधित किया.</p><figure> <img alt="मोहम्मद शमी" src="https://c.files.bbci.co.uk/1792E/production/_108085569_06aba241-d955-4454-8393-550e0539017a.jpg" height="549" width="976" /> <footer>TWITTER @Mohammad Shami</footer> </figure><p>लेकिन इतने में ये ख़बर आग की तरह फैल चुकी थी.</p><p>अमरोहा में मोहम्मद शमी के गाँव में लोग इस ख़बर को लेकर तब भी सकते में थे और आज भी हैं.</p><p>रिश्तेदार मुमताज़ (नाम बदला हुआ) ने बताया, &quot;यक़ीन नहीं होता चीज़ें बिगड़ी कैसे. दोनों यहाँ अक्सर आते थे और हँसी-ख़ुशी जाते थे. बेटी भी बहुत प्यारी है. शमी ने अपनी पत्नी के नाम पर एक फ़ार्म भी ले रखा था. देखिए, आगे क्या होता है?&quot;.</p><p>शमी और उनकी पत्नी के बीच का विवाद अभी तक सुलझा नहीं है.</p><figure> <img alt="वेस्ट इंडीज़ क्रिकेट" src="https://c.files.bbci.co.uk/12208/production/_108084247_315e5f5d-c77f-4f5d-a427-ec5f8461d902.jpg" height="549" width="976" /> <footer>TWITTER @Windies Cricket</footer> </figure><h3>भारत का वेस्ट इंडीज़ दौरा</h3><p>वेस्ट इंडीज़ में भारत तीन टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगा.</p><p>इसमें दो टी-20 अमरीका में फ्लोरिडा के लॉडरहिल शहर के सेंट्रल ब्रोवर्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में खेले जायेंगे. जबकि तीसरा टी-20 और पहला वनडे गुयना में खेला जाना है.</p><p>वहीं दूसरा और तीसरा वनडे त्रिनिदाद एवं टोबैगो में खेला जाएगा. इसके बाद 22 अगस्त से भारतीय टीम एंटीगा में पहला टेस्ट और 30 अगस्त से जमैका में दूसरा और आखिरी टेस्ट खेलेगी.</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम </a><strong>और </strong><a href="https://www.youtube.com/user/bbchindi">यूट्यूब</a><strong>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें