तालिबान के साथ वार्ता करेगी अफगानिस्तान सरकार

काबुल : अफगानिस्तान के एक अधिकारी ने रविवार को कहा कि सरकार दो हफ्ते के भीतर तालिबान के साथ अब तक की पहली सीधी वार्ता करेगी. लेकिन, तालिबान ने तुरंत ही ऐसी किसी प्रस्तावित मुलाकात से इन्कार कर दिया और सरकारी प्रतिनिधियों से उनकी आधिकारिक हैसियत में बातचीत को लेकर अपना विरोध दोहराया. इसे भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2019 4:39 PM

काबुल : अफगानिस्तान के एक अधिकारी ने रविवार को कहा कि सरकार दो हफ्ते के भीतर तालिबान के साथ अब तक की पहली सीधी वार्ता करेगी. लेकिन, तालिबान ने तुरंत ही ऐसी किसी प्रस्तावित मुलाकात से इन्कार कर दिया और सरकारी प्रतिनिधियों से उनकी आधिकारिक हैसियत में बातचीत को लेकर अपना विरोध दोहराया.

इसे भी पढ़ें : नोबेल पुरस्कार विजेता भौतिकी विज्ञानी श्रिफर का देहांत

तालिबान करीब एक साल से अमेरिका के साथ शांति वार्ता करता रहा है, लेकिन उसने अफगानिस्तान सरकार को ‘अमेरिका का पिट्ठू’ बताकर उसे मान्यता देने से इन्कार कर दिया है. अफगानिस्तान के शांति मामलों के राज्य मंत्री अब्दुल सलाम रहीमी ने कहा कि 15 सदस्यों वाला एक प्रतिनिधिमंडल यूरोप में तालिबान से मिलेगा. उन्होंने इससे ज्यादा कुछ नहीं बताया.

रहीमी के इस बयान के तुरंत बाद तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने कहा, ‘ऐसी किसी मुलाकात पर कोई सहमति नहीं बनी है और तालिबान के साथ इसे लेकर कोई समन्वय कायम नहीं किया गया है.’ मुजाहिद ने कहा कि तालिबान और अमेरिका के बीच एक बार समझौता हो जाने के बाद वे अफगान के भीतर के पक्षों से बातचीत को लेकर खुला रुख अपनायेंगे. लेकिन, किसी भी सरकारी प्रतिनिधि को अपनी निजी हैसियत में बातचीत में हिस्सा लेना होगा.

इसे भी पढ़ें : अंतिम संस्कार से लौट रहे 23 लोगों की हत्या

अभी काबुल के दौरे पर आये अमेरिकी राजदूत जलमे खलीलजाद संभवत: तालिबान की इस बात से इत्तेफाक रखते हैं. उन्होंने ट्वीट किया कि अफगान के भीतर के पक्षों में बातचीत का एक अन्य दौर तब होगा, जब ‘हम अपने समझौते कर लें’.

Next Article

Exit mobile version