profilePicture

बिहार: नक्सलियों ने रेल पटरी उड़ाई

अधिकारियों के अनुसार बिहार के गया ज़िले में रफ़ीगंज के पास कथित तौर पर नक्सलियों ने रेल पटरी को उड़ा दिया है. इसके कारण राजधानी ट्रेन के आगे चल रहा पायलट इंजन पटरी से उतर गया लेकिन उसके ठीक पीछे चल रही यात्री ट्रेन भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस को कोई नुक़सान नहीं हुआ. गया ज़िला के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2014 9:14 AM

अधिकारियों के अनुसार बिहार के गया ज़िले में रफ़ीगंज के पास कथित तौर पर नक्सलियों ने रेल पटरी को उड़ा दिया है.

इसके कारण राजधानी ट्रेन के आगे चल रहा पायलट इंजन पटरी से उतर गया लेकिन उसके ठीक पीछे चल रही यात्री ट्रेन भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस को कोई नुक़सान नहीं हुआ.

गया ज़िला के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बीबीसी से बातचीत के दौरान इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि हादसा गया और औरंगाबाद ज़िले के बीच रफ़ीगंज थाने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इलाक़े में हुआ.

इस बीच मुग़लसराय के डीआरएम विद्या भूषण ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि गया-मुग़लसराय रेलखंड पर देर रात लगभग ग्यारह और बारह बजे के बीच इस्माइलपुर-रफ़ीगंज स्टेशनों के बीच पटरी उड़ाई गई.

उनके अनुसार घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल के सीनियर कमांडेंट, सीआरपीएफ़ और स्थानीय पुलिस के अधिकारी घटना स्थल के लिए निकल गए थे.

रूट प्रभावित

रेल पटरी के उड़ाए जाने के कारण गया-हावड़ा रेलवे रूट प्रभावित हो गया है.

लेकिन गया के पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक तरफ़ से रेल यातायात दोबारा शुरू हो गई है.

ग़ौरतलब है कि भाकपा(माओवादी) ने बिहार के औरंगाबाद में हुई पुलिस फ़ायरिंग के विरोध में बुधवार को बिहार बंद बुलाया गया है.

शनिवार को औरंगाबाद ज़िले के मदनपुर प्रखंड मुख्यालय में हुए पुलिस फ़ायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई थी. मुतकों में एक महिला और एक बच्चा शामिल हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version