17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्राज़ील: जेल में गैंगवार, 52 की मौत

<figure> <img alt="ब्राज़ील की एक जेल में सुरक्षाकर्मी" src="https://c.files.bbci.co.uk/9970/production/_108108293_ae1d464c-44a4-416b-abd1-50975abb0d8c.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> <figcaption>ब्राज़ील की एक जेल में सुरक्षाकर्मी (फ़ाइल चित्र)</figcaption> </figure><p>ब्राज़ील के पारा राज्य की एक जेल में दो गुटों के बीच हुए संघर्ष में कम से कम 52 क़ैदियों की मौत हो गई. </p><p>अधिकारियों के मुताबिक अल्टामीरा जेल में करीब पांच घंटे […]

<figure> <img alt="ब्राज़ील की एक जेल में सुरक्षाकर्मी" src="https://c.files.bbci.co.uk/9970/production/_108108293_ae1d464c-44a4-416b-abd1-50975abb0d8c.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> <figcaption>ब्राज़ील की एक जेल में सुरक्षाकर्मी (फ़ाइल चित्र)</figcaption> </figure><p>ब्राज़ील के पारा राज्य की एक जेल में दो गुटों के बीच हुए संघर्ष में कम से कम 52 क़ैदियों की मौत हो गई. </p><p>अधिकारियों के मुताबिक अल्टामीरा जेल में करीब पांच घंटे तक गैंगवार जारी रहा. </p><p>स्थानीय मीडिया में आई ख़बरों के मुताबिक जेल में बंद एक गैंग के लोग दूसरे हिस्से में पहुंच गए और इसके बाद संघर्ष शुरू हो गया. </p><p>अधिकारियों ने बताया कि मारे गए लोगों में से 16 के सर कलम कर दिए गए. </p><p>रिपोर्टों में ये भी जानकारी दी गई है कि जेल के एक हिस्से में आग लगा दी गई और धुएं की वजह से कई लोगों का दम घुट गया. </p><figure> <img alt="ब्राज़ील की अधिकतर जेलों में क्षमता से ज़्यादा क़ैदी हैं. (फ़ाइल चित्र)" src="https://c.files.bbci.co.uk/135B0/production/_108108297_6e90e3d0-4713-4e04-85f7-f1a38fb0ed36.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> <figcaption>ब्राज़ील की अधिकतर जेलों में क्षमता से ज़्यादा क़ैदी हैं. (फ़ाइल चित्र)</figcaption> </figure><h3>अधिकारियों को बनाया था बंधक</h3><p>क़ैदियों ने दो जेल अधिकारियों को भी बंधक बना लिया था. रिपोर्टों के मुताबिक अब उन्हें छुड़ा लिया गया है. </p><p>अधिकारियों के मुताबिक हिंसा की शुरुआत स्थानीय समय के मुताबिक सुबह सात बजे के करीब हुई और संघर्ष पर दोपहर के करीब तक काबू पाया जा सका. </p><p>ब्राज़ील की मीडिया में जो वीडियो दिखाए जा रहे हैं, उसमें जेल की एक इमारत से धुआं निकलता दिख रहा है. एक अन्य वीडियो क्लिप में क़ैदी जेल की छत पर घूमते दिख रहे हैं. </p><figure> <img alt="ब्राज़ील की एक जेल में गलियारे की गतिविधि देखने के लिए क़ैदी शीशे का इस्तेमाल करते हैं. (फ़ाइल चित्र)" src="https://c.files.bbci.co.uk/4B50/production/_108108291_bdbec29f-bb36-40b1-accb-bce97e7f6bf6.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> <figcaption>ब्राज़ील की एक जेल में गलियारे की गतिविधि देखने के लिए क़ैदी शीशे का इस्तेमाल करते हैं. (फ़ाइल चित्र)</figcaption> </figure><h3>जेल में क्षमता से ज़्यादा क़ैदी</h3><p>जेल में जिन दो गैंग के बीच लड़ाई हुई है, अधिकारियों ने उनके नाम की अब तक जानकारी नहीं दी है. </p><p>ब्राज़ील की जी1 समाचार संस्था के मुताबिक अल्टामिरा की जिस जेल में हिंसा हुई है, वहां दो सौ क़ैदियों को रखने की क्षमता है लेकिन वहां 311 क़ैदी थे. </p><p>ब्राज़ील की जेलों में हिंसा की घटनाएं आम हैं. देश की जेलों में करीब सात लोग बंद हैं. ज़्यादातर जेलों में क्षमता से अधिक क़ैदी हैं. </p><p>विरोधी गुटों के बीच जेल में संघर्ष की ख़बरें लगातार आती रहती हैं. </p><p>मई महीने में एक ही दिन देश की चार अलग-अलग जेलों में हुए संघर्ष में 40 लोगों की मौत हो गई थी. </p><p><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-38626887?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">ब्राज़ील की जेल में फिर दंगा, क़ैदियों के सिर काटे</a></p><p><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-38490428?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">ब्राज़ील की जेल में दंगा, 50 की मौत</a></p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम </a><strong>और </strong><a href="https://www.youtube.com/user/bbchindi">यूट्यूब</a><strong>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें