पाकिस्तान के रावलपिंडी में सेना का प्लेन क्रैश, 17 की मौत , कई लोग घायल

रावलपिंडीः पाकिस्तान के रावलपिंडी शहर में मंगलवार तड़के पाकिस्तानी सेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान के रिहायशी इलाके में गिरने के कारण इसमें सवार सैनिकों के अलावा आम नागरिकों के भी मारे जाने की खबर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी तक इस हादसे में 17 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2019 8:04 AM
रावलपिंडीः पाकिस्तान के रावलपिंडी शहर में मंगलवार तड़के पाकिस्तानी सेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान के रिहायशी इलाके में गिरने के कारण इसमें सवार सैनिकों के अलावा आम नागरिकों के भी मारे जाने की खबर है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी तक इस हादसे में 17 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि 12 लोग घायल हुए हैं. घायलों में से कुछ की हालत गंभीर है. मृतकों में 5 सैनिक भी शामिल हैं. सेना ने दुर्घटना के कारण के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.
केवल कहा कि रावलपिंडी के बाहरी इलाके मोरा कालू गांव में विमान क्रैश कर गया. विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था.टीवी फुटेज में रिहायशी इलाके में आग लगते हुए देखा जा सकता है

Next Article

Exit mobile version