Best Student Cities Ranking: छात्रों के लिए भारत में बेंगलुरु और दुनियाभर में लंदन सर्वश्रेष्ठ शहर

लंदन: ब्रिटेन की राजधानी लंदन ने टोक्यो और मेलबर्न जैसे अंतरराष्ट्रीय शहरों को पीछे छोड़ते हुए दुनिया में छात्रों के लिए लगातार दूसरे साल सर्वश्रेष्ठ शहर का खिताब हासिल किया है यह नयी वैश्विक रैंकिंग बुधवार को जारी की गई. वैश्विक शिक्षा कंसलटेंसी ‘क्यूएस क्वाक्यूरेली सायमंडस’ ने ‘क्यूएस बेस्ट स्टूडेंट सिटीज रैंकिंग’ तैयार की है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2019 4:38 PM

लंदन: ब्रिटेन की राजधानी लंदन ने टोक्यो और मेलबर्न जैसे अंतरराष्ट्रीय शहरों को पीछे छोड़ते हुए दुनिया में छात्रों के लिए लगातार दूसरे साल सर्वश्रेष्ठ शहर का खिताब हासिल किया है

यह नयी वैश्विक रैंकिंग बुधवार को जारी की गई. वैश्विक शिक्षा कंसलटेंसी ‘क्यूएस क्वाक्यूरेली सायमंडस’ ने ‘क्यूएस बेस्ट स्टूडेंट सिटीज रैंकिंग’ तैयार की है जिसमें हर शहर के प्रदर्शन को छह श्रेणियों में रेखांकित किया गया है.

इसमें शीर्ष क्रम के विश्वविद्यालयों की संख्या, जीवन की गुणवत्ता, स्नातक के बाद नौकरी के उपलब्ध अवसर, वहनीयता और छात्रों की खुद की प्रतिक्रिया को शामिल किया है.

भारत में बेंगलुरु छात्रों के लिए सबसे बेहतर शहर है. इसकी वैश्विक रैंकिंग 81 है. इसके बाद मुंबई 85वें, दिल्ली 113वें और चेन्नई 115वें नंबर पर है. क्यूएस ने यह लिस्ट तैयार करने के लिए दुनियाभर केलगभग 87 हजार छात्रों की प्रतिक्रियाएं लीं.

पाकिस्तानी मूल के लंदन के मेयर सादिक खान ने कहा, लंदन को फिर से दुनिया में सबसे अच्छे शहर का दर्जा दिया गया है. यह छात्रों के लिए अच्छी खबर है. यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है क्योंकि लंदन में विश्व के अग्रणी उच्च शिक्षा संस्थान हैं.

सादिक खान दुनिया भर में छात्रों के लिए बेहतर छात्र वीजा प्रस्तावों के एक प्रमुख पैरोकार रहे हैं. उन्होंने कहा, यह एक और साक्ष्य है कि लंदन दुनिया भर के छात्रों और प्रतिभाओं के लिए खुला है. इस सूची में लंदन के बाद जापान का टोक्यो दूसरे और आॅस्ट्रेलिया का मेलबर्न तीसरे स्थान पर काबिज है.

Next Article

Exit mobile version