यमन : अदन में सेना के शिविर पर मिसाइल से हमला, 40 लोगों की मौत

अदन : यमन के दक्षिणी बंदरगाह शहर अदन में सेना के एक शिविर पर गुरुवार को हुए मिसाइल हमले में 40 लोगों की मौत हो गयी और दर्जनों घायल हो गये. यमन के स्वास्थ्य अधिकारी और प्रत्यक्षदर्शियों ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने नाम उजागर ना करने की शर्त पर बताया कि गुरुवार को मिसाइल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2019 6:52 PM

अदन : यमन के दक्षिणी बंदरगाह शहर अदन में सेना के एक शिविर पर गुरुवार को हुए मिसाइल हमले में 40 लोगों की मौत हो गयी और दर्जनों घायल हो गये. यमन के स्वास्थ्य अधिकारी और प्रत्यक्षदर्शियों ने यह जानकारी दी.

अधिकारी ने नाम उजागर ना करने की शर्त पर बताया कि गुरुवार को मिसाइल उस समय शिविर पर आ गिरी जब परेड हो रही थी. देश के हैती विद्रोहियों की वेबसाइट पर प्रवक्ता येहिया सरिया के हवाले से कहा गया कि विद्रोहियों ने संयुक्त अरब अमीरात समर्थक बलों पर एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी. अदन के पड़ोस में स्थित बेरिका में परेड आयोजित की जा रही थी. अधिकारियों ने परेड में हताहत होने वालों की संख्या का खुलासा नहीं किया है, लेकिन कहा जा रहा है कि इनमें कई कमांडर शामिल है.

उधर, पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी अब्देल दयाम अहमद ने बताया कि विस्फोटकों से लदी एक कार, एक बस और तीन मोटरसाइकिलों ने सुबह लाइनअप के दौरान एक पुलिस स्टेशन को निशाना बनाया, जिसमें 11 लोग मारे गये थे. यमन अधिकारियों और चश्मदीदों ने बताया कि आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट से लदी कार अदन के एक पुलिस थाने में घुसा दी, जिसमें तीन पुलिस कर्मी मारे गये. उन्होंने बताया कि उमर अल-मुख्तार में गुरुवार को हुए हमले में करीब 20 लोग घायल हो गये.

Next Article

Exit mobile version