Advertisement
झुका पाक, कुलभूषण जाधव को आज मिलेगी राजनयिक पहुंच
नयी दिल्ली : कुलभूषण जाधव मामले में आखिरकार पाकिस्तान को झुकना पड़ा है. आइसीजे के 17 जुलाई के आदेश के दो हफ्ते बाद पाकिस्तान कुलभूषण जाधव को काउंसलर एक्सेस यानी राजनयिक मदद देने के लिए तैयार हो गया है. पाक मीडिया में आयी खबरों के मुताबिक, शुक्रवार को पाकिस्तान कुलभूषण जाधव को काउंसलर एक्सेस मुहैया […]
नयी दिल्ली : कुलभूषण जाधव मामले में आखिरकार पाकिस्तान को झुकना पड़ा है. आइसीजे के 17 जुलाई के आदेश के दो हफ्ते बाद पाकिस्तान कुलभूषण जाधव को काउंसलर एक्सेस यानी राजनयिक मदद देने के लिए तैयार हो गया है.
पाक मीडिया में आयी खबरों के मुताबिक, शुक्रवार को पाकिस्तान कुलभूषण जाधव को काउंसलर एक्सेस मुहैया करायेगा. जेल में बंद जाधव से मिलने के लिए शुक्रवार दोपहर तीन बजे भारतीय अधिकारी को बुलाया गया है. इधर, भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा है कि पाक के प्रस्ताव पर विचार कर रहे हैं और उनको जवाब देगें और समय के अंदरदेंगे.
पाकिस्तान पुलिस का दावा डेरा गाजी खान से भारतीय जासूस को किया अरेस्ट
इस्लामाबाद. बौखलाये पाक ने गुरुवार को एक बार फिर एक भारतीय जासूस को अरेस्ट करने का दावा किया. पाक पुलिस का कहना है कि उसने पंजाब प्रांत के डेरा गाजी खान शहर से एक जासूस को पकड़ा है, जिसने खुद के भारतीय होने की बात मानी है. कथित जासूस का नाम राजू लक्ष्मण है और वह इंदौर का रहनेवाला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement