22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एडमिशन: चार्टड अकाउंटेंट के तीन लेवल के मॉक टेस्ट पेपर्स 02 सितंबर से आयोजित होंगे

नयी दिल्ली: दिसंबर में आयोजित होनी वाली चार्टड अकाउंटेंट मॉक टेस्ट पेपर्स के लिए आईसीएआई ने तारीख जारी कर दी है. सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल तीनों लेवल के लिए सितंबर से मॉक टेस्ट पेपर्स शुरू हो जाएंगे. फाइनल और इंटरमीडिएट के पेपर्स 2 सितंबर से शुरू होकर 20 सितंबर तक दोपहर 2 बजे से […]

नयी दिल्ली: दिसंबर में आयोजित होनी वाली चार्टड अकाउंटेंट मॉक टेस्ट पेपर्स के लिए आईसीएआई ने तारीख जारी कर दी है. सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल तीनों लेवल के लिए सितंबर से मॉक टेस्ट पेपर्स शुरू हो जाएंगे.

फाइनल और इंटरमीडिएट के पेपर्स 2 सितंबर से शुरू होकर 20 सितंबर तक दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे की शिफ्ट में आयोजित किए जाएंगे. फाउंडेशन के लिए परीक्षा 21 और 23 अगस्त को होगी. ये परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किए जाएंगे.

जब इन पेपर्स के मॉक टेस्ट खत्म हो जाएंगे तब 26 अगस्त को इंटरमीडिएट और 27 अगस्त को फाइनल्स के लिए काउंसिलिंग सेशंस आयोजित होंगे. इनमें सब्जेक्ट एक्सपर्ट्स की ओर से छात्रों को मॉक टेस्ट पेपर्स में उनके प्रदर्शन के आधार पर गाइड करेंगे.

सेल्फ सर्विस पोर्टल में तकनीकी दिक्कत

आईसीएआई की ओर से मेंबर्स और स्टूडेंट्स के लिए इसी साल लांच किए गए सेल्फ सर्विस पोर्टल एसएसपी में यूजर्स को तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसकी वजह से छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके लिए एक गाइडलाइन जारी कर कहा गया है कि इसका समाधान किया जा रहा है और अगस्त के तीसरे हफ्ते में प्रैक्टिकल ट्रेनिंग से संबंधित दिशा-निर्देश जारी किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें