इस्लामाबाद : भारतीय उच्चायोग ने पाकिस्तान से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. इसमें विशेष तौर पर भारतीय उच्चायोग के परिषर में सुरक्षा बढ़ाये जाने की मांग है. जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद कि स्थिति पर नियंत्रण के लिए उच्चायोग ने यह मांग की है, हालांकि अबतक इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं आया है. सूत्रों की मानें तो यह अरजी पाकिस्तान के पास भेजी गयी है.
Sources: Indian High Commission in Pakistan asks Pakistani authorities to tighten up security around its premises. pic.twitter.com/bPlancUM86
— ANI (@ANI) August 6, 2019
धारा 370 हटाये जाने के बाद पाकिस्तान में हंगामा मचा है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पाकिस्तान भारत पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है. पाकिस्तान में इसे लेकर प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है. पाक अधिकृत कश्मीर में सुरक्षा बढ़ायी गयी है. जम्मू-कश्मीर पर नरेंद्र मोदी सरकार के फैसले से पाकिस्तान में खलबलीमची है. इस बीच पाकिस्तानी राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने आज यानी मंगलवार को संसद का संयुक्त सत्र बुलाया है. खास बात है कि इस दौरान सभी सेना प्रमुखों को भी तलब किया गया है.संयुक्त सत्र में पाकिस्तान भारत के कदम की आलोचना करते हुए निंदा प्रस्ताव भी पारित करेगा