नपं अध्यक्ष ने समझौता कराया
सिमडेगा : खिजरी खुंटीटोली में मारपीट मामले में नगर पंचायत बोर्ड के अध्यक्ष फूलसुंदरी देवी व उपाध्यक्ष संतोष देवी ने समझौता कराया. नगर पंचायत कार्यालय में हेड क्लर्क के पद पर कार्यरत जीतु साव की पत्नी रायमुनी देवी बुधवार को अपने घर में थी. इसी क्रम में रायमुनी देवी के भाई जवाहर साव से किसी […]
सिमडेगा : खिजरी खुंटीटोली में मारपीट मामले में नगर पंचायत बोर्ड के अध्यक्ष फूलसुंदरी देवी व उपाध्यक्ष संतोष देवी ने समझौता कराया.
नगर पंचायत कार्यालय में हेड क्लर्क के पद पर कार्यरत जीतु साव की पत्नी रायमुनी देवी बुधवार को अपने घर में थी. इसी क्रम में रायमुनी देवी के भाई जवाहर साव से किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गयी. आवेश में आ कर जवाहर साव ने रायमुनी देवी के साथ मारपीट की. मारपीट की घटना के बाद रायमुनी देवी थाना पहुंची. किंतु नगर पंचायत अध्यक्ष फूलसुंदरी देवी ने बीच बचाव करते हुए गांव में ही दोनों पक्षों के बीच बैठक आयोजित कर समझौता कराया.