अफगानिस्तान: पुलिस हेडक्वार्टर को निशाना बनाकर धमाका, औरतों-बच्चों समेत 95 लोग घायल

काबुल: एक कार बम धमाके में 95 लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए. जानकारी के मुताबिक ये धमाका काबुल स्थित पुलिस हेडक्वार्टर को निशाना बनाकर किया गया था. आंतरिक मामलों में मंत्री नुसरत रहीमी ने मीडिया को ये जानकारी दी. चश्मदीदों का कहना है कि धमाके के बाद आतंकियों ने फायरिंग भी की, लेकिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2019 1:19 PM

काबुल: एक कार बम धमाके में 95 लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए. जानकारी के मुताबिक ये धमाका काबुल स्थित पुलिस हेडक्वार्टर को निशाना बनाकर किया गया था. आंतरिक मामलों में मंत्री नुसरत रहीमी ने मीडिया को ये जानकारी दी.

चश्मदीदों का कहना है कि धमाके के बाद आतंकियों ने फायरिंग भी की, लेकिन रहीमी ने इससे इंकार किया है. हालांकि जहां धमाका हुआ वहां आसपास के मकानों को काफी नुकसान पहुंचा है. बता दें कि आतंकी संगठन तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली है और दावा किया है कि उन्होंने बड़ी संख्या में सुरक्षाबले के जवानों की हत्या कर दी है.

इस घटना के बाद इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है और आतंकियों की तलाश की जा रही है. प्रभावित इलाके में बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है. उच्चाधिकारी हालात का जायजा ले रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version