पलटा पाकिस्तान, कहा – भारतीय उड़ानों के लिए खुला हुआ है हवाई क्षेत्र

लाहौर : पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार को स्पष्ट किया कि उसने भारत के लिए न तो अपना हवाई क्षेत्र बंद किया है और न ही भारतीय उड़ानों के लिए किसी मार्ग में परिवर्तन किया है. पाकिस्तानी नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) के प्रवक्ता मुजतबा बेग ने कहा, एयरमेन के नोटिस में कोई बदलाव नहीं किया गया है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2019 6:53 PM

लाहौर : पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार को स्पष्ट किया कि उसने भारत के लिए न तो अपना हवाई क्षेत्र बंद किया है और न ही भारतीय उड़ानों के लिए किसी मार्ग में परिवर्तन किया है.

पाकिस्तानी नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) के प्रवक्ता मुजतबा बेग ने कहा, एयरमेन के नोटिस में कोई बदलाव नहीं किया गया है और सभी उड़ानें पूर्व में जारी कार्यक्रम के तहत संचालित की जा रही हैं. उन्होंने कहा, पाकिस्तान ने भारत के लिए न तो अपना हवाई क्षेत्र बंद किया है और न ही भारतीय उड़ानों के लिए कोई रूट बंद किया है या उसमें बदलाव किया है. मीडिया में आयी कुछ खबरों के बारे में पूछे गये एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच नये तनाव के बाद एक भी रूट में बदलाव नहीं किया गया है. विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने भी कहा कि पाकिस्तान ने भारत के लिए अपने हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध नहीं लगाया है. यह भारतीय उड़ानों के लिए खुला है. ऐसी खबरें थीं कि कश्मीर का विशेष दर्जा रद्द करने के कदम के जवाब में पाकिस्तान ने भारत के साथ राजनयिक संबंधों को कम करने के अपने फैसले के बाद भारतीय उड़ानों के लिए कुछ मार्गों को बंद कर दिया था.

Next Article

Exit mobile version