15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#Article370 पर बोले हामिद करजई- उम्मीद है कि भारत सरकार के कदम से जम्मू कश्मीर के लोगों का फायदा होगा

नयी दिल्ली: अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने गुरुवार को कहा कि उनके देश को उम्मीद है कि भारत सरकार के ‘नये कदम’ से जम्मू कश्मीर के लोगों की उन्नति होगी. साथ ही उन्होंने पाकिस्तान से क्षेत्र में नीति के एक साधन के रूप में चरमपंथी हिंसा का इस्तेमाल बंद करने के लिए कहा. […]

नयी दिल्ली: अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने गुरुवार को कहा कि उनके देश को उम्मीद है कि भारत सरकार के ‘नये कदम’ से जम्मू कश्मीर के लोगों की उन्नति होगी.

साथ ही उन्होंने पाकिस्तान से क्षेत्र में नीति के एक साधन के रूप में चरमपंथी हिंसा का इस्तेमाल बंद करने के लिए कहा. केंद्र सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू कश्मीर को प्राप्त विशेष दर्जा वापस ले लेते हुए राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया.

इसके बाद करजई का यह बयान आया है. अफगानिस्तान के 2001 से 2014 तक राष्ट्रपति रहे करजई ने कहा, अफगानिस्तान में शांति को कश्मीर में उनके उद्देश्यों से जोड़ने वाली पाकिस्तान की टिप्पणियां अफगानिस्तान को रणनीतिक गहराई के रूप में देखने के संकेत हैं.

उन्होंने कहा, मैं पाकिस्तान सरकार से अपील करता हूं कि वह क्षेत्र में नीति के साधन के रूप में चरमपंथी हिंसा का इस्तेमाल रोके. हमें उम्मीद है कि भारत सरकार के इस नये कदम से देश के नागरिक के रूप में जम्मू कश्मीर के लोगों की प्रगति होगी और वो खुशहाल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें