PAK PM इमरान ने कश्मीर पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मांगा समर्थन
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बृहस्पतिवार को कश्मीर पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय से समर्थन की मांग करते हुए कहा कि अगर उसमें नैतिक बल है तो उसे कश्मीरियों के खिलाफ भारत के ‘सैन्य बल’ के उपयोग को समाप्त करना चाहिए. इमरान ने घाटी का जिक्र करते हुए कहा कि पूरी दुनिया यह देखने […]
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बृहस्पतिवार को कश्मीर पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय से समर्थन की मांग करते हुए कहा कि अगर उसमें नैतिक बल है तो उसे कश्मीरियों के खिलाफ भारत के ‘सैन्य बल’ के उपयोग को समाप्त करना चाहिए.
इमरान ने घाटी का जिक्र करते हुए कहा कि पूरी दुनिया यह देखने की प्रतीक्षा कर रही है कि कश्मीर में कर्फ्यू हटाये जाने पर कश्मीरियों का ‘क्या होता है’.
उन्होंने ट्वीट किया, क्या भाजपा सरकार कश्मीरियों के खिलाफ अधिक सैन्य बल का उपयोग सोचती है. यह स्वतंत्रता आंदोलन रोकेगा? संभावना है कि यह गति प्राप्त करेगा.
घाटी में बड़े पैमाने पर हिंसा की आशंका जताते हुए इमरान ने कहा कि क्या ‘अंतरराष्ट्रीय समुदाय के पास ऐसा रोकने के लिए नैतिक साहस है?’