12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा- जम्मू-कश्मीर में जल्द ही होगा चुनाव

<figure> <img alt="नरेंद्र मोदी" src="https://c.files.bbci.co.uk/11138/production/_108244996_gettyimages-1148741319.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>भारत पाकिस्तान में भारी तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी बनाए जाने के फ़ैसले को जम्मू-कश्मीर के हक़ में बताया. पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में जल्द ही चुनाव होगा. </p><p>पीएम का राष्ट्र के […]

<figure> <img alt="नरेंद्र मोदी" src="https://c.files.bbci.co.uk/11138/production/_108244996_gettyimages-1148741319.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>भारत पाकिस्तान में भारी तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी बनाए जाने के फ़ैसले को जम्मू-कश्मीर के हक़ में बताया. पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में जल्द ही चुनाव होगा. </p><p>पीएम का राष्ट्र के नाम यह संदेश उस समय आया जब पाकिस्तान ने भारत से सारे संबंधों को तोड़ने की घोषणा कर दी है. </p><p>भारत ने जम्मू-कश्मीर से विशेष दर्जा छीन लिया है और राज्य को दो हिस्सों में भी बाँट दिया है. पाकिस्तान ने भारत के इस क़दम को अवैध बताया है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस मामले में दख़ल देने की अपील की है.</p><p>इसके अलावा पाकिस्तान ने भारत से राजनयिक संबंधों को निलंबित करते हुए व्यापार और यातायात संपर्क को भी तोड़ दिया है.</p><p><a href="https://www.facebook.com/BBCnewsHindi/videos/404833143481304/">https://www.facebook.com/BBCnewsHindi/videos/404833143481304/</a></p><p>उधर भारत का कहना है कि 370 को निष्प्रभावी बनाना और जम्मू-कश्मीर को विभाजित करके दो केंद्र शासित प्रदेश बनाना उसका आंतरिक मामला है. </p><p>प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी बनाए जाने के फ़ैसले पर कई बातें कहीं</p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-49265006?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">जम्मू-कश्मीर पर चीन के बयान को हल्के में न ले भारत- नज़रिया</a></li> </ul> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-49255290?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">अनुच्छेद 370: कश्मीर पर पाकिस्तान के पास क्या हैं विकल्प?</a></li> </ul><p>ऐसी चर्चा है कि पहले बुधवार को ही प्रधानमंत्री देश को संबोधित करने वाले थे मगर पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज के निधन के कारण उन्हें कार्यक्रम बदलना पड़ा. </p><p>इस समय भारत प्रशासित कश्मीर में भारत की ओर से बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है और कर्फ्यू लगा हुआ है. इंटरनेट, मोबाइल और लैंडलाइन फ़ोन सेवा भी रोक दी गई है. </p><p>सरकार के ताज़ा क़दम के विरोध में प्रदर्शन होने की आशंका को देखते हुए ये क़दम उठाए गए हैं.</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम </a><strong>और </strong><a href="https://www.youtube.com/user/bbchindi">यूट्यूब</a><strong>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.</strong><strong>)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें