Loading election data...

370 हटने के बाद बौखलाहट में पाकिस्तान, विदेश मंत्री चर्चा करने के लिए चीन रवाना

इस्लामाबाद: जम्मू एवं कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को रद्द करने के भारत के फैसले पर पाकिस्तान की बौखलाहट जारी है. पाकिस्तान पूरी दुनिया से अपना राग अलाप रहा मगर कोई कुछ भी सुनने को तैयार नहीं. अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र ने भी कोई टिप्पणी करने से इनकार किया. सलाह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2019 1:33 PM
इस्लामाबाद: जम्मू एवं कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को रद्द करने के भारत के फैसले पर पाकिस्तान की बौखलाहट जारी है. पाकिस्तान पूरी दुनिया से अपना राग अलाप रहा मगर कोई कुछ भी सुनने को तैयार नहीं. अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र ने भी कोई टिप्पणी करने से इनकार किया. सलाह दी संयम एवं शांति से रहे. ऐसे हालात में पाकिस्तान अब चीन की राह ताक रहा है.
शुक्रवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी चीन के लिए रवाना हुए. मीडिया ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. न्यूज इंटरनेशनल के मुताबिक, शुक्रवार सुबह बीजिंग के लिए उड़ान भरने से पहले कुरैशी ने कहा, ‘भारत अपने असंवैधानिक तौर-तरीकों से क्षेत्रीय शांति को बाधित करने पर आमादा है.’उन्होंने कहा, ‘चीन न केवल पाकिस्तान का मित्र है, बल्कि क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण देश भी है.’
विदेश मंत्री ने कहा कि वह स्थिति पर चीन के नेतृत्व को विश्वास में लेंगे. विदेश सचिव सोहेल महमूद और विदेश मंत्री के अन्य उच्च अधिकारी भी कुरैशी के साथ रवाना हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version