भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नयी दिल्ली ने नर्सिंग ऑफिसर के 503 पदों पर निकाली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
नयी दिल्ली: भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) नयी दिल्ली ने नर्सिंग अधिकारी (ग्रेड-बी) के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. ये वैकेंसी दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल, वीएमएमसी और सफदरजंग अस्पताल, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज और सुचेता कृपलानी हॉस्पिटल और कलावन सारण चिल्ड्रन अस्पताल में 503 नर्सिंग ऑफिसर के लिए निकाली गई […]
नयी दिल्ली: भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) नयी दिल्ली ने नर्सिंग अधिकारी (ग्रेड-बी) के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. ये वैकेंसी दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल, वीएमएमसी और सफदरजंग अस्पताल, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज और सुचेता कृपलानी हॉस्पिटल और कलावन सारण चिल्ड्रन अस्पताल में 503 नर्सिंग ऑफिसर के लिए निकाली गई है.
नोटिफिकेशन के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक 01 अगस्त 2019 से सक्रिय होगा. योग्य उम्मीदवार एम्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 31 अगस्त 2019 है. नर्सिंग अधिकारियों का चयन ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर किया जायेगा. परीक्षा का आयोजन 15 सिंतबर को देशभर के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा. इसके परिणाम 24 सितंबर को जारी कर दिए जाएंगे.
शैक्षिक योग्यता और अनुभव- इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवीरों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से नर्सिंग में बीएससी ऑनर्स या बीएससी रेगुलर कोर्स होना चाहिए. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय के संस्थान से नर्सिंग या बेसिक नर्सिंग पोस्ट होना चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या परिषद् से जनरल मिडवाइफरी में डिप्लोमा और राज्य नर्सिंग परिषद् से नर्स के के रुप में पंजीकृत होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवार के पास पचास बेड वाले अस्पताल में डेढ़ या दो साल का अनुभव होना चाहिए.
वेतन और आयुसीमा- बता दें कि चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल सात के हिसाब से प्रतिमाह 9300 रुपये से लेकर 34800 रुपये तक का प्री-रिवाइज्ड पे बैंड-2200 रुपये मिलेगा. उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 18 तो वहीं अधिकतम 30 साल की आयुसीमा निर्धारित की गयी है. आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट https://www.aiimsexams.org/ को विजिट कर सकते हैं.