मलीहा लोधी पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप, शख्स ने कहा- तुम पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने के लायक नहीं

संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थायी सदस्य मलीहा लोधी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है. अंतरराष्‍ट्रीय जगत में कश्‍मीर समेत हर मोर्चे पर भारत के हाथों पाकिस्‍तान को मुंह की खानी पड़ी है. इससे हताश एक पाकिस्‍तानी नागरिक ने संयुक्‍त राष्‍ट्र में पाकिस्‍तान के राजनयिक पर सवाल उठाए. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2019 10:50 AM

संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थायी सदस्य मलीहा लोधी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है. अंतरराष्‍ट्रीय जगत में कश्‍मीर समेत हर मोर्चे पर भारत के हाथों पाकिस्‍तान को मुंह की खानी पड़ी है. इससे हताश एक पाकिस्‍तानी नागरिक ने संयुक्‍त राष्‍ट्र में पाकिस्‍तान के राजनयिक पर सवाल उठाए. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिससे आप समझ जाएंगे कि कश्मीर में बदलती फिजा से पाकिस्तान की हुकूमत कितना परेशान है और अब ये परेशानी उनके लिए मुसीबत बनती जा रही है.

सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है कि जिसमें एक शख्स संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थानीय प्रतिनिधि मलीहा लोधी पर भड़कता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो में एक शख्स बोल रहा है- ‘तुम एक चोर हो और तुम्हें पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने का अधिकार नहीं है.’ वीडियो में लोधी पाकिस्तानी नागरिक के सवालों के जवाब देने से बचते हुए दिखाई दे रही हैं.

राजनयिक जहां मीडिया को संबोधित कर रही हैं वहीं एक शख्स गुस्से में खड़े होकर कहता है कि क्या उनके पास उसके सवालों का जवाब देने के लिए एक मिनट का समय भी नहीं है और इसके बाद वह बिना उनके जवाब का इंतजार किए कहता है, ‘आप पिछले 15-20 सालों से क्या कर रही हैं. आप हमारा प्रतिनिधित्व नहीं कर रही हैं. राजनयिक ने कहा कि वह उसके सवालों का जवाब नहीं देंगी.

जैसे ही लोधी निकलने लगीं शख्स ने उनसे दूसरा सवाल करते हुए कहा, ‘आप लोग हमारा पैसा चुरा रहे हो. आप लोग चोर हो और आप हमारा प्रतिनिधित्व करने के अधिकारी नहीं हैं.’

शख्स ने लोधी का पीछा करने की कोशिश की. कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने इसे शांत करवाने की कोशिश की. ट्विटर पर लोगों ने भी इस मौके को न गंवाते हुए राजनयिक से सवाल करते हुए कहा, ‘वह अमेरिका में बहुत रह चुकी हैं. उन्हें अमेरिका से वापस पाकिस्तान भेज दीजिए. लोधी अमेरिका में पाकिस्तान की राजदूत भी रह चुकी हैं.

Next Article

Exit mobile version