कश्मीर पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का यू टर्न, कहा- मामला द्विपक्षीय, मध्यस्थता से किया इनकार

कश्मीर मसले पर भारत और पाकिस्तान संबंधों पर दिए गए बयान पर अमेरिका का राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब यू टर्न ले लिया है. कश्मीर पर किसी भी तरह की मध्यस्थता करने के अमेरिकी प्रशासन ने इनकार कर दिया है. ट्रंप ने पहले मध्यस्थता का ऑफर दिया था लेकिन भारत के कड़े रुख के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2019 11:20 AM
कश्मीर मसले पर भारत और पाकिस्तान संबंधों पर दिए गए बयान पर अमेरिका का राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब यू टर्न ले लिया है. कश्मीर पर किसी भी तरह की मध्यस्थता करने के अमेरिकी प्रशासन ने इनकार कर दिया है. ट्रंप ने पहले मध्यस्थता का ऑफर दिया था लेकिन भारत के कड़े रुख के बाद ट्रंप ने पलटी मार ली है. अमेरिका ने कश्मीर को द्विपक्षीय मुद्दा बताया है.
भारतीय राजदूत हर्षवर्धन सिंगला के हवाले से ये खबर आई है. अमेरिका में भारत के राजदूत हर्षवर्धन सिंगला ने कहा कि अमेरिका अपनी पुरानी नीति पर चलना चाहता है. अमेरिका चाहता है कि भारत और पाकिस्तान एक साथ मिलकर इस मुद्दे को सुलझाने की कोशिश करें.
राजदूत हर्षवर्धन ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड पहले ही साफ कर चुके हैं कि अगर भारत और पाकिस्तान चाहते हैं कि वे मध्यस्थता करें तो वे मध्यस्थता कर सकते हैं. लेकिन भारत का रुख साफ है कि कश्मीर द्विपक्षीय मुद्दा है, जिस पर फैसला केवल दोनों देश कर सकते हैं.भारत का कश्मीर पर हमेशा से रुख स्पष्ट रहा है कि यह एक आंतरिक मुद्दा है, जिस पर किसी तीसरे देश की दखल स्वीकार नहीं की जाएगी.
अमेरिकी प्रशासन के इस रुख से पाकिस्तान को करारा झटका लगा है. जम्मू-कश्मीर पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान दुनिया के सामने मदद की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा को किसी देश में तवज्जो नहीं मिल रही है.

Next Article

Exit mobile version