17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इन पदों पर भर्ती के लिए मंगाया आवेदन, 26 अगस्त है अंतिम तारीख

शिमला: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 42 पदों को भरने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये हैं. इसके तहत राज्य के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में नियुक्तियां की जायेंगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 अगस्त 2019 है. […]

शिमला: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 42 पदों को भरने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये हैं. इसके तहत राज्य के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में नियुक्तियां की जायेंगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 अगस्त 2019 है. आरक्षण का लाभ केवल हिमाचल प्रदेश के मूल निवासियों को मिलेगा. अन्य राज्यों के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी में आएंगे और इसी श्रेणी में आवेदन करने के योग्य होंगे.

असिस्टेंट प्रोफेसर- साइकियाट्री/ओबीजी/रेडियो थेरेपी के तीन पदों पर एक-एक नियुक्ति किया जाना है. उपरोक्त सभी पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में एमडी एमएस जैसी मास्टर्स की डिग्री या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. सभी पद अनारक्षित श्रेणी के लिए है.

असिस्टेंट प्रोफेसर (न्यूक्लियर मेडिसीन): इस पद पर एक नियुक्ति होनी है. पद अनारक्षित श्रेणी का है. इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में मास्टर्स डिग्री होने के साथ-साथ संबंधित क्षेत्र में काम करने का न्यूनतम दो साल का अनुभव होना चाहिए.

असिस्टेंट प्रोफेसर (अनाटॉमी): इस पद पर भी 01 नियुक्ति होनी चाहिए. उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में एमडी एमएस जैसी मास्टर्स डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार के पास एमबीबीएस और अनाटॉमी में एमएससी के साथ पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए.

असिस्टेंट प्रोफेसर (फिजियोलॉजी): इस पद के लिए 01 नियुक्ति होनी है. उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में एमडी या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए अथवा एमबीबीएस और फिजियोलॉजी में एमएससी के साथ पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए.

असिस्टेंट प्रोफेसर (फॉर्मेकोलॉजी): इस पद के लिए 01 भर्ती व्यक्ति की भर्ती होनी है. उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में एमडी या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार के पास एमबीबीएस और संंबंधित विषय में एमएससी के साथ पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए.

असिस्टेंट प्रोफेसर (पैथोलॉजी): 01 पद पर नियुक्ति होनी है. इस पद पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार के पास पैथोलॉजी में एमडी/ पीएचडी/डीएससी की डिग्री होनी चाहिए. बता दें कि उपरोक्त सभी पदों के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयुसीमा 18 साल तो वहीं अधिकतम आयुसीमा 45 साल निर्धारित की गयी है. हिमाचल प्रदेश के एससी वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में तीन साल की छूट दी जाएगी. शैक्षणिक योग्यता और आयुसीमा की गणना 01 जनवरी 2019 के आधार पर की जाएगी.

चयन प्रक्रिया:योग्य उम्मीदवारों का कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) और पर्सनालिटी टेस्ट के आधार पर किया जायेगा. सीबीटी में एक-एक अंक के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे जिनका कुल अंक 100 होगा. एक गलत उत्तर के लिए 0.25 फीसदी अंक काट लिए जायेंगे. सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए 25 फीसदी और आरक्षित श्रेणी के छात्रों के लिए न्यूनतम 20 फीसदी अंक अनिवार्य है.

पर्सनालिटी टेस्ट 100 अंको का होगा और इसके आधार पर ही मेधा सूची बनेगी. इसमें पास होने के लिए सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए 45 फीसदी और आरक्षित श्रेणी के छात्रों के लिए न्यूनतम 35 फीसदी अंक लाना अनिवार्य है.

आवेदन शुल्क: सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 400 रुपये और एससी वर्ग (हिमाचल प्रदेश के) के लिए 100 रुपये. शुल्क का भुगतान ई-पेमेंट के माध्यम से क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है. योग्य उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट http://www.hppsc.hp.gov.in/hppsc/ पर लॉगइन कर आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद आवेदन की हार्ड कॉपी डाक के माध्यम से संस्थान के पते पर भेजनी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें