पोर्न स्टार मिया ख़लीफ़ा अपने अतीत से हैं परेशान

<figure> <img alt="मिआ खलीफा" src="https://c.files.bbci.co.uk/1298/production/_108306740_31aaa75e-e3a1-46ce-922c-1c2f52031d9e.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>मशहूर पोर्न स्टार रही मिया ख़लीफ़ा ने पहली बार खुलकर अपने करियर पर बात की है. </p><p>अमरीका लेखक मेगन अबोट को दिए इंटरव्यू में मिया ख़लीफ़ा ने पोर्न बनाने वाली कंपनियों पर इल्ज़ाम लगाते हुए कहा है कि ये कंपनियां नासमझ जवान लड़कियों को अपना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2019 2:41 PM

<figure> <img alt="मिआ खलीफा" src="https://c.files.bbci.co.uk/1298/production/_108306740_31aaa75e-e3a1-46ce-922c-1c2f52031d9e.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>मशहूर पोर्न स्टार रही मिया ख़लीफ़ा ने पहली बार खुलकर अपने करियर पर बात की है. </p><p>अमरीका लेखक मेगन अबोट को दिए इंटरव्यू में मिया ख़लीफ़ा ने पोर्न बनाने वाली कंपनियों पर इल्ज़ाम लगाते हुए कहा है कि ये कंपनियां नासमझ जवान लड़कियों को अपना शिकार बनाती हैं. </p><p>26 साल की मिया ख़लीफ़ा ने पोर्न इंडस्ट्री में सिर्फ़ तीन महीने काम किया. 2014 के अक्टूबर में मिया पोर्न की दुनिया में आईं और 2015 की शुरुआत में उन्होंने ये काम छोड़ दिया. जिस समय वो पोर्न की दुनिया से निकलीं उस समय वो पोर्नहब नाम की वेबसाइट पर एक मशहूर स्टार बन चुकी थीं.</p><p>अपने इंटरव्यू में मिया ने कहा है कि वो अभी तक अपने अतीत को स्वीकार नहीं कर पाई हैं.</p><p>उन्होंने ट्वीट कर लिखा, &quot;लोगों को लगता है मैं पोर्न इंडस्ट्री में करोड़ों रुपए कमाती हूं. लेकिन मैंने इस काम से सिर्फ 12,000 हज़ार डॉलर कमाए हैं. इसके बाद मैंने इस काम से एक धेला नहीं कमाया है. पोर्न की दुनिया छोड़ने के बाद आम नौकरी ढ़ूढ़ने में मुझे बहुत परेशानी हुई. पोर्न मेरे लिए बहुत डरावना था.&quot; </p><p>अक्सर मिया अपने अतीत पर बात करने से बचती आई हैं. लेकिन अब वो कहती हैं कि वो अपने अतीत के हर उस पल पर रौशनी डालने के लिए तैयार हैं जो उनके करियर पर सवाल खड़ा करता है. उन्होंने कहा कि अगर वो बिज़नेस मेरे नाम से चलता है तो कोई भी उसे मेरे ख़िलाफ इस्तेमाल नहीं कर सकता है. </p><figure> <img alt="मिआ ख़लीफ़ा" src="https://c.files.bbci.co.uk/A0C8/production/_108306114_gettyimages-864182714.jpg" height="549" width="549" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>मिया ख़लीफ़ा सबसे ज़्यादा देखे जाने वाली पोर्न स्टार हैं. लेकिन उनका कहना है कि इस काम से जितना मशहूर वो हुईं उसके बराबर पैसा उन्हें नहीं मिला है.</p><p>अब भी उनके नाम पर एक वेबसाइट चल रही है जिस पर लिखा है कि मिया उसकी मालकिन नहीं है और न ही इस वेबसाइट से उन्हें कोई फ़ायदा होता है.</p><p> वो कहती हैं, &quot;इन सालों में मैं बस ये चाहती थी कि उस वेबसाइट से किसी तरह मेरा नाम हट जाए.&quot;</p><p>मिया ख़लीफ़ा अरब के लेबनान देश में पैदा हुईं. वो अपने करियर पर बात करते हुए खुल कर कहती हैं कि पोर्न की दुनिया से निकलने के बाद उन्हें काम ढ़ूढ़ने में बहुत परेशानी हुई. </p><p>वो कहती हैं, ”मुझे बहुत बुरा महसूस होता था. जब मुझे मेरे पुराने काम के कारण कंपनियाों से काम नहीं मिलता था. लेकिन मेरा मंगेतर बहुत अच्छा लड़का है. मुझे लगता है कि मैं कभी मेरे मंगेतर के जैसा लड़का नहीं ढ़ूढ़ सकती. </p><p>इस साल की शुरुआत में मिआ ख़लीफ़ा की सगाई रोबर्ट सैंडबर्ग के साथ हुई है.</p><figure> <img alt="मिआ ख़लीफ़ा" src="https://c.files.bbci.co.uk/EEE8/production/_108306116_gettyimages-1026206954.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>पोर्न की दुनिया में मिया का करियर छोटा भले ही रहा हो लेकिन विवादों से बचा नहीं रहा. हिजाब पहनकर शूट किया गया उनका पोर्न वीडियो एक बड़े विवाद का कारण बना था.</p><p>इस वीडियो के बाद आईएसआईएस ने मिया ख़लीफ़ा को जान से मारने की धमकी दी थी. </p><p>वो कहती हैं, &quot;जैसे ही वो वीडियो पोस्ट हुआ, वैसे ही हंगामा मच गया. आईएसआईएस ने मुझे जान से मार देने की धमकियां दीं. उन लोगों ने गूगल मैप से लेकर मेरे घर की तस्वीरें मुझे भेजी थी.&quot; </p><p>&quot;मैं इतना डर गई थी कि दो हफ्तों तक होटल में रही थी.&quot; </p><p>इंस्टाग्राम पर मिया के 17 लाख फॉलवर हैं. ट्रोल्स उन्हें अक्सर कई तरह की धमकियां भेजते रहते हैं.</p><p>वो कहती हैं, &quot;छोटी धमकियों से अब मुझे डर नहीं लगता, जो बात लोग कहते हैं उससे मैं अपमानित महसूस नहीं करती हूं. मैं हमेशा सोचती हूं क्या ये आईएसआईएस हैं? क्या ये मुझे मार डालेगें? नहीं ना. तो ठीक है.&quot; </p><p>मिया खलीफ़ा ने अपनी पहला पोर्न वीडियो अक्टूबर 2014 में बनाया था. </p><p>अपने इंटरव्यू में वो कहती हैं कि वो नहीं चाहती थीं कि लोगों को इस बात का पता चले. वो इसे सीक्रेट रखना चाहती थीं. </p><p>लेकिन दिसंबर तक वेबसाइट पोर्नहब की नंबर वन पोर्नस्टार बन गई थीं. </p><p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-42309121?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">सऊदी अरब में अब दिखेगा सिनेमा</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/entertainment-41418202?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">’ट्रैवलिंग सिनेमा’ के अवाक दर्शक</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/social-48894105?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">रणवीर सिंह बने कपिल देव तो क्या बोला सोशल मीडिया</a></li> </ul><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम </a><strong>और </strong><a href="https://www.youtube.com/user/bbchindi">यूट्यूब</a><strong>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Next Article

Exit mobile version