14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिये गये

66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का एेलान हो गया है. फीचर फिल्मों की 31 श्रेणियों में नेशनल अवॉर्ड दिये गये. गैर-फीचर श्रेणी में 23 पुरस्कार दिये गये. गुजराती फिल्म ‘हेलारो’ को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म पुरस्कार दिया गया. स्वस्थ मनोरंजन देने के लिए ‘बधाई हो’ फिल्म को सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म पुरस्कार प्रदान किया गया. हिंदी फिल्म ‘पैडमैन’ […]

66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का एेलान हो गया है. फीचर फिल्मों की 31 श्रेणियों में नेशनल अवॉर्ड दिये गये. गैर-फीचर श्रेणी में 23 पुरस्कार दिये गये. गुजराती फिल्म ‘हेलारो’ को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म पुरस्कार दिया गया. स्वस्थ मनोरंजन देने के लिए ‘बधाई हो’ फिल्म को सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म पुरस्कार प्रदान किया गया.

हिंदी फिल्म ‘पैडमैन’ को सामाजिक विषयों पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म के पुरस्कार से नवाजा गया. आदित्य धर को ‘उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक’ फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार, आयुष्मान खुराना को ‘अंधाधुन’ तथा विकी कौशल को ‘उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक’ फिल्म के लिए संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार, तेलुगू फिल्म ‘महंती’ में अपने अभिनय के लिए कीर्ति सुरेश को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार, मराठी फिल्म ‘पानी’ को पर्यावरण संरक्षण पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार, कन्नड़ फिल्म ‘ऑनडाला इराडाला’ को राष्ट्रीय एकता पर सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का नरगिस दत्त पुरस्कार दिया गया. उत्तराखंड को सिनेमा-अनुकूल सर्वश्रेष्ठ राज्य घोषित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें