मॉस्कोः रूस में पायलट की सूझबूझ से बड़ा विमान हादसा टल गया. दरअसल, विमान के इंजन में पक्षी फंसने के बाद पायलट ने विमान की मक्का के खेत में लैंडिंग कराई. इस घटना में सभी की जान तो बच गई, हालांकि दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है.विमान में क्रू मेंबर्स सहित कुल 233 यात्री सवार थे.
From above: Ural Airlines, flight #U6178 operating from Moscow to Simferopol which suffered a bird strike on takeoff earlier today.
The aircraft landed in a cornfield near the airport — extraordinary images. pic.twitter.com/xOjsZcfV0t
— Alex Macheras (@AlexInAir) August 15, 2019
विमान की यह लैंडिंग किसी चमत्कार से कम नहीं थी.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूराल एयरलाइंस की फ्लाइट U6178 ने मास्को के जुकोवस्की एयरपोर्ट से सिम्फरोपोल के लिए उड़ान भरी थी. उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही विमान के इंजन से पक्षियों का एक झुंड टकरा गया. जिसके चलते विमान के दोनों इंजनों में कमी आ गई. विमान उड़ने की स्थिति में नहीं था.
उसके बाद पायलट ने अपनी सूझबूझ से जल्द ही विमान की लैंडिंग मक्का के एक खेत में कराकर सभी यात्रियों की जान बचा ली. हादसे के बाद यूराल एयरलाइंस ने एक बयान में कहा कि, विमान को खासा नुकसान पहुंचा है और वह निकट भविष्य में उड़ान नहीं भर सकता. एक आधिकारिक जांच जारी है. आपातकालीन सेवाओं ने बताया कि यात्री जेट से करीब एक टन ईंधन का रिसाव हुआ है.