मेरा कुछ नहीं बिगड़ने वाला: सलमान ख़ान

"मेरा कुछ नहीं बिगड़ने वाला. नुकसान फ़ोटोग्राफ़र्स का है." ये कहना है सलमान ख़ान का. जब से सलमान और फ़ोटोग्राफ़र्स के बीच जंग छिड़ी है तब से दोनों पक्ष अपने अपने रुख पर कायम हैं. फ़ोटोग्राफ़र बिरादरी सलमान की तस्वीरें नहीं ले रही है और सलमान माफ़ी मांगने को राज़ी नहीं. (फ़िल्म रिव्यू: ‘किक’) सलमान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2014 8:29 AM

"मेरा कुछ नहीं बिगड़ने वाला. नुकसान फ़ोटोग्राफ़र्स का है." ये कहना है सलमान ख़ान का.

जब से सलमान और फ़ोटोग्राफ़र्स के बीच जंग छिड़ी है तब से दोनों पक्ष अपने अपने रुख पर कायम हैं. फ़ोटोग्राफ़र बिरादरी सलमान की तस्वीरें नहीं ले रही है और सलमान माफ़ी मांगने को राज़ी नहीं.

(फ़िल्म रिव्यू: ‘किक’)

सलमान से जब इस मुद्दे पर मीडिया ने बात करनी चाही तो उन्होंने कुछ ऐसे इशारे किए जिन्हें पत्रकारों ने अभद्र करार दिया.

क्या है क़िस्सा

दरअसल फ़िल्म ‘किक’ के एक प्रचार अभियान के वक़्त सलमान के अंगरक्षकों और फ़ोटोग्राफ़र के बीच कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद कथित तौर पर सलमान की टीम ने एक फ़ोटोग्राफ़र का कैमरा तोड़ दिया.

(करण कैंप में सलमान की एंट्री)

इस पर फ़ोटोग्राफ़र बिरादरी ने सलमान से माफ़ी मांगने को कहा लेकिन सलमान ने उल्टे उन्हें वहां से चले जाने को कह दिया. इस पर फ़ोटोग्राफ़र बिरादरी ने सलमान की फ़ोटो खींचने पर अनिश्चितकाल के लिए रोक लगा दी.

सलमान का पक्ष

सलमान कहते हैं, "जब फ़ोटोग्राफ़र 50 फीट की दूरी से फ़ोटो ले सकते हैं तो वो सेलेब्रिटीज़ के इतने नज़दीक क्यों जाते हैं. उनके रवैये से लगता है जैसे वो मेरी फ़ोटो लेकर मुझ पर एहसान कर रहे हैं."

फोटोग्राफरों के इस रवैये से ‘नाराज़’ सलमान ने फ़ैसला किया है कि वह अपना व्यक्तिगत फ़ोटोग्राफ़र रखेंगे.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version