12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली ने भारत की शामिया आरज़ू से किया निकाह

भारत और पाकिस्तान के बीच के रिश्ते भले ही अभी ठंडे पड़े हों. लेकिन पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली ने भारत की रहने वाली शामिया आरज़ू से शादी कर के दोनों देशों को प्यार का एक संदेश दिया है. पिछले महीने शादी की घोषणा के बाद से ही लोग इस शादी का इंतज़ार कर रहे थे. […]

भारत और पाकिस्तान के बीच के रिश्ते भले ही अभी ठंडे पड़े हों. लेकिन पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली ने भारत की रहने वाली शामिया आरज़ू से शादी कर के दोनों देशों को प्यार का एक संदेश दिया है.

पिछले महीने शादी की घोषणा के बाद से ही लोग इस शादी का इंतज़ार कर रहे थे.

पाकिस्तान के फ़ास्ट बॉलर हसन अली ने हरियाणा की रहने वाली शामिया आरज़ू से मंगलवार को दुबई में शादी की. दोनों की मुलाकात पिछले साल हुई थी. शामिया ज़्यादा मशहूर तो नहीं हैं. वो पेशे से एयरहोस्टेस हैं.

हसन अली भारतीय लड़की से शादी करने वाले चौथे पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं. इनसे पहले ज़हीर अब्बास, मोहसिन ख़ान और शोएब मलिक भारतीय लड़कियों से शादी कर चुके हैं.

हसन अली ने शादी की पूर्वसंध्या पर ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "लास्ट नाइट ऐज़ बैचलर…".

https://twitter.com/RealHa55an/status/1163539779507707904

एक भारतीय लड़की से शादी करने के लिए हसन अली को सोशल मीडिया पर ख़ूब बधाईयां मिल रही हैं. लोग जोड़े को आगे की ज़िंदगी के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं.

अब्दुल ने ट्वीट कर लिखा, "आपको शुभकामनाएं, आपका परिवार हँसी-खुशी से भरा हो."

https://twitter.com/Its___Abdul/status/1163868871222321152

फारूख़ असलम ने जोड़े की तस्वीर लगा कर लिखा, "दोनों से साथ में बहुत अच्छे लगे रहे हैं"

https://twitter.com/Far00qAslam/status/1163889749456760832

हसन अली ने दुबई में अपनी मेंहदी की रस्म पूरी की जिसका वीडियो उन्होंने अपने फेसबुक पर अपने प्रशंसकों और दोस्तों के साथ साझा किया.

https://www.facebook.com/1112108612192430/videos/2377048162534311/

हसन और शामिया दोनों एक छोटा आयोजन चाहते थे इसलिए करीबी रिश्तेदार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी हुई. शादी के बाद पाकिस्तान में रिसेप्शन होना है.

टेनिस प्लेयर सानिया मिर्ज़ा ने भी हसन अली को बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा, "हसन आपको बधाई. आप दोनों को ज़िंदगी भर प्यार और खुशियां मिलें. लेकिन इस बार आपकों हमें नैन्डोज़ (चिकन फ़ास्ट फूड कंपनी) के अलावा दूसरी जगह दावत देनी होगी."

https://twitter.com/MirzaSania/status/1163714015844896769

ये भी पढ़ें-

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

]]>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें